Move to Jagran APP

NIRF Overall Ranking 2024: विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ताजा रैंकिंग जारी, IIT मद्रास देश का नंबर 1 संस्थान

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आज यानी सोमवार 12 अगस्त को देश भर के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों इंजीनियरिंग मेडिकल मैनेजमेंट लॉ और अन्य कॉलेजों की ताजा रैंकिंग (NIRF Overall Ranking 2024) जारी की गई। मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न कटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री द्वारा जारी की गई। इसे आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर प्रकाशित किया गया है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Mon, 12 Aug 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
NIRF Overall Ranking 2024: वर्ष 2015 से हर वर्ष जारी की जा रही रैंकिंग।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CUET, JEE, NEET, CAT, CLAT और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में इस साल दाखिला लेने जा रहे करोड़ों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ और अन्य कॉलेजों की ताजा रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आज यानी सोमवार 12 अगस्त को जारी की गई। मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न कटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग (NIRF Overall Ranking 2024) शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दोपहर 3 बजे के बाद जारी की गई। इसके बाद इन्हें आधिकारिक वेबसाइट, nirfindia.org पर प्रकाशित किया गया।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 से हर साल उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी की जा रही है। यह रैंकिंग मंत्रालय द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों के आधार पर कॉलेजों को दी जाती है। इन मानकों में टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एण्ड इन्क्लूजीविटी और पर्सेप्शन शामिल हैं। बता दें कि यह रैंकिंग पिछले माह के दौरान जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में जारी की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के इस बार में इसमें देरी हुई है।

यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2024 LIVE: शिक्षा मंत्री ने जारी की देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की रैंकिंग

NIRF Overall Ranking 2024: ये हैं देश के टॉप 10 संस्थान

संस्थान शहर रैंक
IIT मद्रास चेन्नई 1
IISc बेंगलूरू 2
IIT बॉम्बे मुंबई 3
IIT दिल्ली दिल्ली 4
IIT कानपुर कानपुर 5
IIT खड़गपुर खड़गपुर 6
AIIMS नई दिल्ली दिल्ली 7
IIT रूड़की रूड़की 8
IIT गुवाहाटी गुवाहाटी 9
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली 10
यह भी पढ़ें - NIRF University Ranking 2024: IISc बेंगलुरू एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, JNU दूसरे नंबर पर, ये हैं टॉप 10