Move to Jagran APP

Atal Awasiya Vidyalaya Admission 2023: प्रयागराज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, 24 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Atal Awasiya Vidyalaya Admission 2023 अटल आवासीय विद्यालय समिति की ओर से बेलहट केरॉव प्रयागराज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अभिभावक 25 मई तक ऑफलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 04 May 2023 06:31 PM (IST)
Hero Image
Atal Awasiya Vidyalaya Admission 2023, प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए 25 मई तक कर सकते हैं आवेदन।
 Atal Awasiya Vidyalaya Admission 2023: अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, केरॉव प्रयागराज में सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए अटल आवासीय विद्यालय समिति, लखनऊ की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जो अभिभावक अपने बच्चों को इस प्रवेश परीक्षा में भाग दिलाना चाहते हैं वे ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू कर दी गयी है। अभिभावक आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि 25 मई 2023 तक ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission 2023: कहां से प्राप्त कर सकते हैं आवेदन पत्र

जो अभिभावक अपने बच्चों के इस प्रवेश परीक्षा में भाग दिलाना चाहते हैं वे आवेदन पत्र मंडल एवं जनपद के सभी श्रम कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालयों से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद उसको पूर्ण रूप से भरकर जमा करना होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित है तो आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 तय की गयी है।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission 2023: योग्यता एवं मापदंड

इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र ने 5वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। इसके साथ छात्रों की आयु 10 वर्ष 13 वर्ष के बीच में होनी चाहिए अर्थात विद्यार्थियों का जन्म 1 मई 2010 से पहले एवं 30 अप्रैल 2013 के बाद न हुआ हो।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission 2023: कब होगी प्रवेश परीक्षा

जो स्टूडेंट्स इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे उनकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए उन्हें 100 अंक प्रदान किये जाएंगे। प्रश्नपत्र हल करने के लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे उनको रिक्त 80 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। 80 सीटों में 40 सीटें लड़कों के लिए और 40 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।