Move to Jagran APP

NTA AISSEE Result 2024: सैनिक स्कूल 6वीं और 8वीं कक्षाओं की प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे इस तारीख तक संभव

NTA ने प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया था और इसके बाद प्रोविजिनल आंसर-की 25 फरवरी को जारी करते हुए इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 27 फरवरी तक आमंत्रित किया था। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि NTA परिणामों (AISSEE 6th 9th Results 2024) की घोषणा 7 मार्च 2024 तक कर सकता है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Thu, 29 Feb 2024 05:40 PM (IST)
Hero Image
NTA AISSEE Result 2024: मार्च के पहले सप्ताह के दौरान घोषित किए जा सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सैनिक स्कूलों में 6वीं और 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के नतीजों को लेकर अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2024 के नतीजों की घोषणा जल्द ही कर सकता है। एजेंसी द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम (NTA AISSEE Result 2024) जारी किए जाने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पिछले वर्ष के ट्रेंड के अनुसार नतीजे मार्च 2024 के पहले सप्ताह के दौरान घोषित किए जा सकते हैं।

बता दें कि पिछले वर्ष NTA ने प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के बाद जारी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख से 10 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किए थे। इस क्रम में इस साल एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया था और इसके बाद प्रोविजिनल आंसर-की 25 फरवरी को जारी करते हुए इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 27 फरवरी तक आमंत्रित किया था। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि NTA परिणामों (AISSEE 6th, 9th Results 2024) की घोषणा 7 मार्च 2024 तक कर सकता है।

यह भी पढ़ें - AISSEE Result 2024: एनटीए जल्द जारी करेगा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

NTA AISSEE Result 2024: ऐसे देखें परिणाम

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2024 के नतीजों की घोषणा के अंतर्गत NTA द्वारा इसमें सम्मिलित छात्र-छात्राओं के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। पैरेंट्स को अपने-अपने बच्चे का रिजल्टे देखने के लिए इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, exams.nta.ac.in/AISSEE पर एक्टिव होने वाले लिंक से परिणाम (AISSEE Results 2024) पेज पर जाना होगा और फिर अपने बच्चे का अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करके परिणाम देख सकेंगे। साथ ही, दिए गए लिंक से स्कोर कार्ड डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकेंगे।