Move to Jagran APP

NTA Exam Calendar: मई के पहले सप्ताह में हो सकती हैं NEET UG परीक्षा, ये है CUET सहित अन्य एग्जाम पर अपडेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी यूजी पीजी और यूजीसी नेट सहित अन्य परीक्षाओं की तारीखों का एलान कैलेंडर में किया जाएगा। यह कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसे कैंडिडेट्स पोर्टल पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर पाएंगे। इसके साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। साथ ही इस आधार पर तैयारी कर पाएंगे।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:58 AM (IST)
Hero Image
NTA Exam Calendar 2025: एनटीए एग्जाम कैलेंडर जल्द जारी किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का आयोजन इस साल मई के पहले सप्ताह में संभव हो सकता है। इसी तरह, सेंट्रल समेत अन्य भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कंडक्ट कराई जाने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन मई के महीने में संभावित है। हालांकि, सटीक अपडेट एनटीए की ओर से जारी होने वाले एग्जाम कैलेंडर से मिलेगी, जिसके जल्द जारी होने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जल्द ही सीयूईटी यूजी, पीजी, नीट यूजी और यूजीसी नेट सहित अन्य बड़े एग्जाम की डेट जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ पर विजिट करना होगा।

CUET UG, PG, JEE Main UGC NET Exam 2025: पिछले साल में इन तारीखों में हुई थीं परीक्षाएं

साल 2024 में सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 से 29 मई के बीच कंडक्ट कराया गया था। नीट यूजी परीक्षा 5 मई, 2024 को कराई गई थी। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित की गई थी। कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

NTA Exam Calendar 2025: एनटीए एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट: nta.ac.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उपलब्ध एनटीए अकादमिक कैलेंडर 2025 लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी। इसे देखें और डाउनलोड करें। अब इसे परीक्षा उद्देश्यों के लिए सुरक्षित रखें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें। 

JEE Main Exam Date 2025: दो चरणों में होगी जेईई मेन परीक्षा 

जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है। परीक्षा का पहला सत्र जनवरी में आयोजित किया जाएगा। यह 22 जनवरी से 31 जनवरी तक कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। एग्जाम फॉर्म 22 नवंबर, 2024 तक भरे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद ही आवेदन पत्र कंप्लीट हो जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा अप्रैल में होगा। एग्जाम का शेड्यूल चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।