Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NEET-UG 2024 Revised Result: NTA ने नीट परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट किया जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

NEET-UG 2024 Revised Result नीट परीक्षा (NEET-UG 2024) का रिवाइज्ड स्कोर कार्ड जारी हो गया है। अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को घोषणा की थी कि संशोधित परिणाम दो दिनों के भीतर जारी किए जाएंगे।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 25 Jul 2024 05:58 PM (IST)
Hero Image
नीट परीक्षा का रिवाइज्ड स्कोर कार्ड जारी (फाइल फोटो)

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज neet.ntaonline.inexams.nta.ac.in/NEET पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिवाइज्डम रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अब इसी के आधार पर आज या कल से काउंसिलिंग शुरू हो सकती है।

NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 ऐसे देखें

स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक एनटीए वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं

स्टेप 2: "NEET-UG Revised Score Card" के लिए लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

स्टेप 4: अब स्क्रीन पर प्रदर्शित संशोधित स्कोरकार्ड देखें

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें

सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट डिक्लेयर करने का दिया था आदेश 

बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने परमाणु से संबंधित एक सवाल के सही उत्तर को लेकर आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों की रिपोर्ट फिजिक्स के 19 नवंबर प्रश्न के विकल्प 4 को सही उत्तर मानते हुए नीट-यूजी 2024 के परिणाम को संशोधित करने और नये सिरे से जारी करने का आदेश दिया था।

दोबारा परीक्षा कराने की मांग को कोर्ट ने किया खारिज 

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को विवादों से भरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया और कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह निष्कर्ष निकाला जा सके कि इसकी शुचिता के 'व्यवस्थागत उल्लंघन' के कारण यह 'दूषित' हुई है।

यह भी पढ़ें- CUET UG 2024 Results LIVE: जल्द जारी हो सकते हैं सीयूईटी यूजी के नतीजे, ऐसे जानें अपडेट