JEE Mains 2025 Registration: जेईई मेंस एग्जाम के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन डेट्स में आयोजित होगी सत्र-1 की परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2025 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 22 नवंबर तक जारी रहेगी। जो भी छात्र इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जेईई मेंस सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेंस) की तैयारियों में लगे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जेईई मेंस 2025 सेशन 1 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस यानी 28 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। पात्र छात्र इस एग्जाम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
इन प्रोग्राम्स में मिलेगा प्रवेश
जेईई मेन पेपर 1 के माध्यम से छात्रों को अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/ बीटेक) में प्रवेश ले सकेंगे वहीं पेपर 2 के माध्यम से छात्र बीआर्क एवं बी प्लानिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश देश के एनआईटी, आईआईटी/ देश की टॉप यूनिवर्सिटी/ संस्थानों में रैंक के अनुसार प्रदान किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- जेईई मेन सेशन 1 आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 अक्टूबर 2024
- रजिस्ट्रेशन करने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट: 22 नवंबर 2024
- एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की तिथि: जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह
- एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व
- परीक्षा की तिथि: 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक
- रिजल्ट जारी होने की तिथि: 12 फरवरी 2025