Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NTA NEET UG Result 2023: 11 जून तक आ सकता है नीट यूजी परिणाम, जानें 35 से 40 हजार रैंक वालों के लिए AIQ कॉलेज

NTA NEET UG Result 2023 मेडिकल (MBBS) डेंटल (BDS) और आयुष (BAMS BHMS BUMS BYNS आदि) में स्नातक दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का रिजल्ट 11 जून तक जारी हो सकता है। जानें 35 से 40 हजार के बीच रैंक आने पर किन कॉलेजों में दाखिला संभव है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 09 Jun 2023 11:55 AM (IST)
Hero Image
NTA NEET UG Result 2023: समाप्त होने वाला है 20 लाख उम्मीदवारों का नतीजों की इंतजार।

NTA NEET UG Result 2023: मेडिकल (MBBS), डेंटल (BDS) और आयुष (BAMS, BHMS, BUMS, BYNS, आदि) में स्नातक दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए देश भर के 20 लाख उम्मीदवारों को नतीजों का इंतजार समाप्त होने वाला है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा इन कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2023 के नतीजों की घोषणा कभी भी की जा सकती है। एजेंसी द्वारा पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो आंसर-की जारी होने की तिथि 4 जून से 7 दिन यानी 11 जून तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।

NTA NEET UG Result 2023: स्कोर और रैंक कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 के अंतर्गत लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड और रैंक कार्ड जारी करेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख पाएंगे और अपने मार्क्स व रैंक जान सकेंगे।

यह भी पढ़ें - NEET UG Result 2023: नीट यूजी परीक्षा परिणाम जल्द, 30 से 35 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन

NTA NEET UG Result 2023: 35 से 40 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में दाखिला संभव

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा दिए गए रैंक के आधार पर उम्मीदवार केंद्रीय संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटे (AIQ) की 10 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग भाग ले सकेंगे। जिन उम्मीदवारों की रैंक 35 से 40 हजार के बीच आती है उन्हें, पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित कॉलेजों में दाखिला मिलना संभव है:-

यह भी पढ़ें - जल्द ही घोषित होगा NEET UG रिजल्ट 2023, 25 से 30 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में हो सकता है दाखिला

  • तंजावुर मेडिकल कॉलेज, तंजावुर
  • आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
  • चेंगलपट्टू मेडिकल कॉलेज, चेंगलपट्टू
  • काकतीय मेडिकल कॉलेज, वारंगल
  • एमजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सेवाग्राम वर्धा
  • गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
  • डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा
  • शासकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नूर
  • सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
  • डॉ. आर.एन. कूपर मेडिकल कॉलेज, जुहू मुंबई
  • मैसूर चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान, मैसूर
  • शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोझीकोड

यह भी पढ़ें - UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, जानें रैंक और मार्क्स