Move to Jagran APP

NEET UG 2023 परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से, 1:30 के बाद नो-एंट्री, 1:45 पर मिलेगी बुकलेट, पढ़ें एग्जाम-डे शेड्यूल

NEET UG NTA Admit Card नीट यूजी में भाग ले रहे कैंडिडेट्स के लिए एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए परीक्षा केंद्र पर एंट्री डेडलाइन दोपहर 130 तय की गयी है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 07 May 2023 07:24 AM (IST)
Hero Image
NEET UG Admit Card हुआ जारी। आजस 7 मई को आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा।
NTA NEET UG 2023 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2023 का आयोजन आज, 7 मई को किया जायेगा जिसके लिए कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) के लिए आवेदन किया है वे ऑनलाइन माध्यम से नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के साथ एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एनटीए नीट यूजी एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे परीक्षा सेंटर पर एंट्री डेडलाइन सहित परीक्षा हॉल में होने वाली अन्य गतिविधयों के समय की जानकारी यहाँ से देख सकते हैं।

NTA NEET UG 2023 Admit Card: 1:30 PM के बाद नहीं मिलेगी परीक्षा हॉल में एंट्री

जो उम्मीदवार नीट यूजी एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं उनको केंद्र पर निर्धारित समय पर एंट्री करनी होगी। एनटीए ने परीक्षा केंद्र पर एंट्री डेडलाइन दोपहर 1:30 तय की है। 1:30 बजे के बाद केंद्र पर पहुँचने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम हॉल में एंट्री का समय दोपहर 1:15 है। 1:30 को उम्मीदवारों को इंस्ट्रक्शन दिए जायेंगे और 1:45 PM तक एडमिट कार्ड की जाँच की जाएगी।

NTA NEET UG 2023 Admit Card: कब शुरू होगा एग्जाम

परीक्षा हॉल में इन्वेस्टिगेटर के द्वारा उम्मीदवारों को 1:45 PM पर बुकलेट दी जाएगी। इसके बाद दोपहर 1:50 से उम्मीदवारों को बुकलेट में विवरण भरना होगा। नीट यूजी एग्जाम दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा। प्रश्नपत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।

NTA NEET UG 2023 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपका एडमिट कार्ड एक नयी विंडो पर ओपन हो जायेगा जहाँ से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।