NVS Admission: फिर बढ़ी नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एवं 11वीं एडमिशन के लिए आवेदन की डेट, अब 26 नवंबर तक मौका
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए एप्लीकेशन डेट को एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है। जो छात्र तय तिथियों में फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब 26 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिए एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 8 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्रों एवं उनके अविभावकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है। जो छात्र या उनके अविभावक निर्धारित अंतिम तिथि 19 नवंबर तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं उनके पास अब 26 नवंबर 2024 तक फॉर्म भरने का मौका रहेगा। अभ्यर्थी तुरंत ही एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से भी फॉर्म भर सकते हैं।
नहीं जमा करना होगा किसी प्रकार का शुल्क
एनवीएस क्लास 9th एवं 11th एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। सभी श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकेगा।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
आपको बता दें कि आप एडमिशन फॉर्म स्वयं ही भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-- नवोदय विद्यालय एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज जिस कक्षा (9वीं या 11वीं) के लिए आवेदन करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी नए पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब इसमें मांगी गई जरूरी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड कर दें।
- अब आप पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आखिर में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।