Move to Jagran APP

PPC 2024: परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए आए बंपर आवेदन, 1 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स सहित अन्य ने किया अप्लाई

परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 को शुरू हुई और यह 12 जनवरी 2024 तक चलेगी। हालांकि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के पहले भारी संख्या में आवेदन आएं हैं। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई है।बता दें कि यह प्रोगाम हर साल आयोजित किया जाता है जिसमें पीएम मोदी परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा के तनाव से उबरने के लिए टिप्स देते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 06 Jan 2024 09:49 AM (IST)
Hero Image
PPC 2024: परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए 1 करोड़ स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स ने किया आवेदन, पढ़ें डिटेल
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हर साल आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। इसी बीच एक अपडेट सामने आई है कि इस प्रोगाम में हिस्सा लेने के लिए 1 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इतनी भारी संख्या में आए आवेदन संख्या की जानकारी शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई है।

दरअसल, एएनआई की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर की गई है। इसके अनुसार, शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) 2024 के 7वें संस्करण के लिए आज तक 1 करोड़ से अधिक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई और परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है। स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स चाहें तो नीचे यह ट्वीट देख भी सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर लेटेस्ट सेक्शन के तहत परीक्षा पे चर्चा 2024 पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो प्रदर्शित होगी। अब नीचे स्क्रॉल करें और अप्लाई करें। अब एक और विंडो दिखाई देगी। अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन करें। इसके बाद, पीपीसी 2024 आवेदन पत्र भरें और जमा करें। अब पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी से बात करने का मिलेगा मौका, परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू