Move to Jagran APP

PGCIL Diploma Trainee Admit Card: डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने डिप्लोमा ट्रेनी पदों के लिए आयोजित होने वाले सीबीटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है। एग्जाम 5 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 29 Nov 2023 01:26 PM (IST)
Hero Image
PGCIL Diploma Trainee Admit Card यहां से करें डाउनलोड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से डिप्लोमा ट्रेनी के 450 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी थी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था उनको अब लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Careers बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती के सेक्शन में जाकर Click Here to Download Admit Card लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ एवं कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करना है।
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
PGCIL Diploma Trainee Admit Card 2023 Download Direct Link

कब होगा एग्जाम

आपको बता दें कि इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी कि CBT में भाग लेना होगा जिसका आयोजन 5 दिसंबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अब जारी कर दिए गये हैं। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र ले जाना न भूलें।

इस भर्ती के माध्यम से डिप्लोमा ट्रेनी के 450 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 1 साल के ट्रेनिंग के दौरान 27,500 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। एक साल पूरा होने के बाद उम्मीदवारों के वेतन में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UGC NET Exam City Slip: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप ugcnet.nta.nic.in पर जल्द होगी जारी