Delhi School Closed: दिल्ली में प्रदूषण के चलते छुट्टियों पर अपडेट नहीं, छठ के चलते 7 नवंबर को स्कूलों में रहेगा अवकाश
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जगहों पर AQI 400 ऊपर निकल गया है जिसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे में कई स्कूलों में सुबह की असेम्बली और आउटडोर एक्टिविटीज पर रोक लगा दी गई है। हालांकि स्कूलों को बंद करने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं आई है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में दीवाली का त्यौहार संपन्न हो गया है। हर साल की तरह इस वर्ष भी देश की राजधानी गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है। राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी प्रदूषण का कहर जारी है। ऐसे में अब अविभावकों को अपने बच्चों को लेकर चिंता हो रही है। दिल्ली की कुछ जगहों पर AQI 400 ऊपर निकल गया है जिसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे में कई स्कूलों में सुबह की असेम्बली को कैंसल कर दिया है। हालांकि अभी तक छुट्टियों को लेकर राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की अपडेट नहीं दी गई है। पिछले वर्ष दीवाली पर प्रदूषण के चलते राज्य के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
दीवापली की छुट्टियों के चलते अवकाश नहीं
आपको बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में पहले ही दीवाली के चलते 3 नवंबर तक अवकाश था। 4 नवंबर को ही स्कूल्स ओपन हुए हैं। ऐसे में अभी तक राज्य सरकार की ओर से छुट्टियों को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि सेहत के चलते कई स्कूलों में छात्रों को मास्क यूज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर भी फिलहाल के लिए रोक है।
7 नवंबर को दिल्ली के स्कूलों में रहेगा अवकाश
इन सबके अलावा राज्य की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से 7 नवंबर को छठ पूजा के चलते पहले ही स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया जा चुका है। ऐसे में इस डेट पर राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।स्थिति चिंताजनक होने पर राज्य सरकार की ओर से उठाया जा सकता है कदम
अभी तक राज्य सरकार की ओर से प्रदूषण के चलते छुट्टियों पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने पर राज्य सरकार की ओर से यह कदम उठाया जा सकता है। सरकार की ओर से प्रदूषण की क्वालिटी को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। दिल्ली के साथ ही इससे सटे गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा में भी प्रदूषण लगातार बढ़ रहा हैं।