PPC 2024: 29 जनवरी को होगा परीक्षा पे चर्चा का आयोजन, UGC ने यूनिवर्सिटीज को प्रोगाम दिखाने के लिए लिखा लेटर
आधिकारिक पोर्टल के अनुसार इस प्रोगाम के लिए 205.62 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं 14.93 लाख शिक्षकों और 5.69 लाख अभिभावकों ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए नामांकन किया है। इस साल प्रोेगाम का सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पीपीसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी स्टूडेंट्स को एग्जाम स्ट्रैस से निपटने के लिए टिप्स देते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस वर्ष भी परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 29 जनवरी, 2023 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली, प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक और अभिभावकों से चर्चा करेंगे। इस संबंध में यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को एक लेटर लिखा है। इस पत्र में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों से इस प्रोगाम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
Pariksha Pe Charcha 2024: यूनिवर्सिटीज प्रोगाम दिखाने की व्यवस्था करें
यूजीसी ने अपने पत्र में आगे कहा कि, पीपीसी प्रोगाम का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज के माध्यम से दूरदर्शन पर किया जाएगा। इसके अलावा, कई निजी चैनल भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेंगे। इसके साथ ही रेडियो, एफएम चैनल, पीएमओ, मंत्रालय की वेबसाइट्स, फेसबुक लाइव और MoE के स्वयंप्रभा चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा। इसी क्रम में यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया है वे अपने यहां लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करें।
Pariksha Pe Charcha 2024: 205.62 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, इस प्रोगाम के लिए 205.62 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, 14.93 लाख शिक्षकों और 5.69 लाख अभिभावकों ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए नामांकन किया है। इस साल प्रोेगाम का सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पीपीसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी स्टूडेंट्स को एग्जाम स्ट्रैस से निपटने के लिए टिप्स देते हैं। ज्याद जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: PPC 2024: परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए आए बंपर आवेदन, 1 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स सहित अन्य ने किया अप्लाई
आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, इस प्रोगाम के लिए 205.62 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, 14.93 लाख शिक्षकों और 5.69 लाख अभिभावकों ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए नामांकन किया है। इस साल प्रोेगाम का सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पीपीसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी स्टूडेंट्स को एग्जाम स्ट्रैस से निपटने के लिए टिप्स देते हैं। ज्याद जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: PPC 2024: परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए आए बंपर आवेदन, 1 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स सहित अन्य ने किया अप्लाई