PSEB 10th Result 2024: बड़ी खबर, 18 अप्रैल को घोषित हो सकता है पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, पढ़ें अपडेट
स्टूडेंट्स का पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रहा है। बोर्ड द्वारा औपचारिक तौर पर परिणाम जारी किए जाने के बाद नतीजे देखने के लिए लिंक को PSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। स्टूडेंट्स इस लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाना होगा जहां पर स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर भरकर सबमिट करके परिणाम (PSEB 10th Punjab Board 2024 Results) देख सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षाओं में इस साल सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) एकेडेमिक ईयर 2023-24 के लिए इस साल आयोजित मैट्रिक (क्लास 10) बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जल्द ही घोषित करने जा रहा है। पंजाब बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी करने की तिथि को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में मैट्रिक के नतीजे (PSEB 10th Result 2024) इस बृहस्पतिवार, 18 अप्रैल 2024 को घोषित किए जाने के दावे किए जा रहे हैं।
PSEB 10th Result 2024: मैट्रिक रिजल्ट डेट के लिए नोटिस जल्द
इसके साथ ही, PSEB ने जानकारी दी कि पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की तिथि (PSEB Matric Result 2024 Date) के लिए आधिकारिक सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इस सूचना में परिणाम जारी किए जाने की तिथि के साथ-साथ समय की भी सूचना दी जाएगी। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स अपना परिणाम किन-किन माध्यमों से चेक कर सकेंगे, इस सम्बन्ध में भी जानकारी पंजाब बोर्ड द्वारा साझा की जाएगी।
PSEB 10th Result 2024: आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप में देखें परिणाम
ऐसे में स्टूडेंट्स का पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रहा है। बोर्ड द्वारा औपचारिक तौर पर परिणाम जारी किए जाने के बाद नतीजे देखने के लिए लिंक को PSEB की आधिकारिक वेबसाइट, पर एक्टिव किया जाएगा। स्टूडेंट्स इस लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाना होगा, जहां पर स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर भरकर सबमिट करके परिणाम (PSEB 10th Result 2024) देख सकेंगे।बता दें कि पंजाब बोर्ड ने राज्य के सरकारी और सम्बद्ध निजी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान मैट्रिक कक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 13 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार की पंजाब बोर्ड परीक्षाओं में करीब 3 लाख स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। इन स्टूडेंट्स को अपने नतीजों (Punjab Board 10th Result 2024) का इंतजार है।