Puducherry: कक्षा 1 से 9 तक के सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित, समर वेकेशन 1 अप्रैल से, शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर
Puducherry कोविड-19 महामारी के चलते लगातार दूसरे वर्ष पुदुचेरी सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 9 तक के छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित कर दिया है। ये सभी स्कूल को 31 मार्च तक खुले रहेंगे और इसके बार समर वेकेशन 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 15 Mar 2021 03:31 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Puducherry: कोविड-19 महामारी के चलते लगातार दूसरे वर्ष पुदुचेरी सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 9 तक के छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक पुदुचेरी सरकार के स्कूली शिक्षा निदेशालय ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए संघ शासित क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालयों को बिना परीक्षा दिये ‘ऑल पास’ घोषित करते हुए अगली कक्षा कक्षा में प्रमोट करने के निर्देश दिये हैं। ये सभी स्कूल को 31 मार्च तक खुले रहेंगे और इसके बार समर वेकेशन 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा। बता दें कि पिछले वर्ष भी महामारी के चलते ही पुदुचेरी स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा कक्षा 1 से 9 के सभी स्टूडेंट्स को ‘ऑल पास’ घोषित किया गया था। हालांकि, इन सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए मार्च के आखिरी सप्ताह में एक दिवसीय ‘तनाव मुक्त मूल्यांकन’ का आयोजन किया जाएगा।
समर वेकेशन 1 अप्रैल से
स्कूली शिक्षा निदेशालय द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार ये सभी स्कूल को 31 मार्च तक खुले रहेंगे और इसके बार समर वेकेशन 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा। बता दें कि पिछले वर्ष भी महामारी के चलते ही पुदुचेरी स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा कक्षा 1 से 9 के सभी स्टूडेंट्स को ‘ऑल पास’ घोषित किया गया था।
10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं पब्लिक एग्जाम तक
वहीं दूसरी तरफ, स्कूली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राओं के लिए क्लासेस के आयोजन जारी रखने के निर्देश दिये हैं। इन स्कूलों में उनके सम्बन्धित बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार क्लासेस का आयोजन होता रहेगा।
तमिल नाडु बोर्ड से 10वीं और 11वीं के छात्र भी ‘ऑल पास’
पुदुचेरी सरकार ने इसके साथ ही महामारी के मद्देनजर पुदुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में स्थित तमिल नाडु बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में 10वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को भी ‘ऑल पास’ घोषित कर दिया है। इन सभी स्टूडेंट्स के लिए तमिल नाडु बोर्ड द्वारा इस सम्बन्ध में जारी किये जाने वाले दिशा-निर्देश लागू होंगे।