Punjab Board 8th Result 2024: पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट आज से pseb.ac.in पर करें चेक, PSEB ने लिंक एक्टिव किए
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से कक्षा आठवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अब आज 1 मई से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र ध्यान रखें कि उनको ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल की ओर से प्राप्त होगी। बोर्ड की ओर से परीक्षाएं 7 से 27 मार्च तक आयोजित हुई थीं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से 7 मार्च से 27 मार्च 2024 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न हुए एक माह से ऊपर का समय हो चुका था जिसके बाद छात्रों को अपने नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। पंजाब बोर्ड की ओर से 8वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार यानी 30 अप्रैल को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब छात्र आज यानी 1 मई से वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।
PSEB 8वीं रिजल्ट 2024 लिंक
98.83 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
इस वर्ष पंजाब बोर्ड 8वीं परीक्षा में कुल 98.83 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है। इसमें से 8वीं में 98.83 फीसदी छात्राएं और 97.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस वर्ष सरकारी स्कूलों का 8वीं में पास प्रतिशत 98.07 फीसदी, गैर सरकारी का 99.31 फीसदी और निजी स्कूलों का 96.68 फीसदी दर्ज किया गया है।इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
- पंजाब बोर्ड रिजल्ट घोषित होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल नंबर एवं अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
स्कूल से प्राप्त होगी ओरिजिनल मार्कशीट
छात्र ध्यान रखें कि रिजल्ट जारी होने के बाद वे मार्कशीट की प्रति ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। ओरिजिनल मार्कशीट के लिए आपको कुछ दिन का इंतजार करना होगा। परिणाम घोषित होने के कुछ दिन बाद बोर्ड की ओर से आपकी मार्कशीट आपके स्कूल में भेज दी जाएगी, इसके बाद आप अपने विद्यालय में जाकर मार्कशीट की मूल प्रति प्राप्त कर सकेंगे।ऐसा रहा था पिछले वर्ष का रिजल्ट
पिछले वर्ष पंजाब बोर्ड 8th क्लास में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.70 फीसदी वहीं लड़कों का 97.86 फीसदी दर्ज किया गया था। कुल मिलाकर पिछले वर्ष आठवीं कक्षा में 98.01% स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी।
यह भी पढ़ें- LIVE PSEB Punjab Board 8th 12th Result 2024: घोषित हुए पंजाब बोर्ड 8वीं एवं 12वीं कक्षा के रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक