Move to Jagran APP

QS Rankings 2024: IIT बॉम्बे विश्व के 150 टॉप University में शामिल, जानें भारतीय संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग

QS Rankings 2024 वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की हर साल रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds द्वारा आज 28 जून 2023 को जारी किए गए इसके 20वें संस्करण यानी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में आइआइटी बॉम्बे को विश्व की सर्वश्रेष्ठ विश्विविद्यालयों की सूची में 149वां स्थान मिला है। इस साल 2900 संस्थानों की रैंकिंग तैयार की गई है। इस रैंकिंग में 45 भारतीय संस्थानों ने हिस्सा लिया।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 29 Jun 2023 05:35 PM (IST)
Hero Image
QS Rankings 2024: में 45 भारतीय संस्थानों ने भाग लिया। जानें वैश्विक स्तर पर इनकी रैंकिंग।

QS World University Rankings 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) बॉम्बे दुनिया की बेस्ट 150 यूनिवर्सिटी में शामिल हो गया है। वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की हर साल रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds द्वारा आज, 28 जून 2023 को जारी किए गए इसके 20वें संस्करण यानी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में आइआइटी बॉम्बे को विश्व की सर्वश्रेष्ठ विश्विविद्यालयों की सूची में 149वां स्थान मिला है।

ऐसा पहली बार हुआ है जबकि इस रैंकिंग में आइआइटी बॉम्बे को टॉप 150 संस्थानों की सूची में जगह मिली है और यह इस साल भारतीय संस्थानों में सबसे बेहतर रैंक हैं। पिछले साल जारी की गई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आइआइटी बॉम्बे को 172वीं रैंक मिली थी। दूसरी तरफ, भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलूरू को 2016 में 147वीं रैंक मिली थी।

Quacquarelli Symonds द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न मानकों के आधार पर आइआइटी बॉम्बे को निर्धारित कुल स्कोर 100 में 51.7 अंक प्राप्त हुए। इसके चलते संस्थान को टॉप 150 संस्थानों में स्थान प्राप्त हुआ है और पिछले साल के मुकाबले सूची में 23 स्थान ऊपर जगह मिली है।

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 को जारी करते हुए इसके संस्थापक और सीईओ Nunzio Quacquarelli ने आइआइटी बॉम्बे को अब तक की सबसे बेहतर रैंक मिलने की बधाई देते हुए कहा कि इस साल 2900 संस्थानों की रैंकिंग तैयार की गई है। इस रैंकिंग में 45 भारतीय संस्थानों ने हिस्सा लिया।

QS World University Rankings 2024: जानें भारतीय संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग

आइआइटी बॉम्बे के अतिरिक्त QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भाग लेने वाले भारतीय संस्थानों की रैंकिंग निम्नलिखित है:-

आइआइटी बॉम्बे 149वीं रैंक
आइआइएससी बेंगलूरू  225वीं रैंक
आइआइटी दिल्ली 197वीं रैंक
आइआइटी खड़गपुर 271वीं रैंक
आइआइटी कानपुर   278वीं रैंक
आइआइटी मद्रास 285 रैंक
आइआइटी गुवाहाटी 364वीं रैंक
आइआइटी रुड़की  369वीं रैंक
दिल्ली विश्वविद्यालय 407वीं रैंक

अन्ना यूनिवर्सिटी 

427वीं रैंक