Move to Jagran APP

QS Ranking 2025: आइआइटी बॉम्बे का देश में पहला स्थान बरकरार, आइआइटी दिल्ली दूसरे नंबर पर, जानें भारतीय संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग

विश्वविद्यालयों की वैश्विक स्तर पर रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds द्वारा आज 5 जून 2024 को जारी की ताजा रैंकिंग में IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को टॉप 150 संस्थानों में जगह मिली है। दोनों भारतीय संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग पिछले वर्ष से बेहतर हुई है। ताजा QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह पाने वाले भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में तीसरे नंबर पर भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरू है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Thu, 06 Jun 2024 07:34 AM (IST)
Hero Image
QS World University Ranking 2025: ये हैं वैश्विक स्तर पर रैंकिंग पाने वाले भारतीय संस्थान।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया गया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर IIT दिल्ली का है। दोनों ही संस्थानों की वैश्विक स्तर पर रैंक पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर हुई है। भारत के सिर्फ यही दो उच्च शिक्षा संस्थान हैं जिन्हें विश्वविद्यालयों की वैश्विक स्तर पर रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds द्वारा 5 जून 2024 को जारी की ताजा रैंकिंग में टॉप 150 संस्थान में जगह मिली है।

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में आइआइटी बॉम्बे को इस 21वें संस्करण में 118वीं रैंक मिली है, जो कि पिछले वर्ष के 149वीं रैंक से 31 रैंक बेहतर है। इसी प्रकार, आइआइटी दिल्ली भी पिछले साल (2024) के 197वीं रैंक से 47 रैंक बेहतर होकर 150वीं रैंक हालिस की है।

यह भी पढ़ें - QS Rankings 2024: IIT बॉम्बे विश्व के 150 टॉप University में शामिल, जानें भारतीय संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग

QS World University Ranking 2025: ये है भारतीय संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग

आइआइटी बॉम्बे और आइआइटी दिल्ली के बाद भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरू, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, देश में तीसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। आइआइएससी बेंगलुरू की वैश्विक रैंकिंग भी पिछले वर्ष के 225 से 14 रैंक बेहतर होकर 211 हो गई है। देश अन्य संस्थान, जिन्हें QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में जगह दी गई है, निम्नलिखित हैं:-

बदलाव 2025 रैंक 2024 रैंक संस्थान
31 बेहतर 118 149 आइआइटी बॉम्बे
47 बेहतर 150 197 आइआइटी दिल्ली
14 बेहतर 211 225 आइआइएससी बेंगलूरू
49 बेहतर 222 271 आइआइटी खड़गपुर
58 बेहतर 227 285 आइआइटी मद्रास
15 बेहतर 263 278 आइआइटी कानपुर
79 बेहतर 328 407 दिल्ली विश्वविद्यालय
34 बेहतर 335 369 आइआइटी गुवाहाटी
44 बेहतर 383 427 अन्ना विश्वविद्यालय
23 खराब 477 454 आइआइटी इंदौर
यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने जारी की संस्थानों की रैंकिंग, IIT मद्रास नंबर वन, IISc बेस्ट यूनिवर्सिटी