Move to Jagran APP

QS Ranking 20201 India: यूनिवर्सिटीज की विश्व रैंकिंग जारी, टॉप 200 में 3 भारतीय, जानें किन विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह

QS Ranking 20201 India क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2021 में तीन भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान आईआईटी बॉम्बे आईआईएससीं बैंगलोर और आईआईटी दिल्ली हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 12 Jun 2020 11:12 AM (IST)
Hero Image
QS Ranking 20201 India: यूनिवर्सिटीज की विश्व रैंकिंग जारी, टॉप 200 में 3 भारतीय, जानें किन विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Universities in QS World Ranking 2021: भारत के तीन विश्वविद्यालयों ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ताजा जारी रैंकिंग में शीष 200 में जगह बनाई है, जबकि देश के 21 विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों ने विश्व के शीर्ष 1000 यूनिवर्सिटीज में स्थान पाने में सफल रहे हैं। कल बुधवार यानि 10 जून 2020 को जारी Quacquarelli Symonds (QS) World University Rankings 2021 में तीन भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान आईआईटी बॉम्बे, आईआईएससीं बैंगलोर और आईआईटी दिल्ली हैं।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2021 में भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिलने को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बधाई देते हुए कहा कि इन सभी संस्थानों ने देश का गौरव बढ़ाया है।

वहीं, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2021 जारी करने वाली कंपनी Quacquarelli Symonds के आधिकारिक रूप से वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान रिसर्च क्वालिटी के क्षेत्र में ‘मोस्ट स्ट्रांगली’ काम करते हैं। हालांकि, भारतीय संस्थान दूसरे देशों के मुकाबले अपनी एकेडेमिक स्टैंडिंग, टीचिंग कैपासिटी और इंटरनेशनलाइजेशन के लेवल को बढ़ा पाने में असफल रहे हैं।

 इन मानकों पर बनायी गयी है क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2021

 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स को एकेडेमिक रेप्यूटेशन, इम्प्लॉयर रेप्यूटेशन, साइटेशंस/फैकल्टी, फैकल्टी/स्टूडेंट रेशियो, इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो और इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो को पैरामीटर्स पर  संस्थानों में वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करते हुए र्निर्धारित की जाती है।

क्या है वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग?

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स को ब्रिटिश कंपनी Quacquarelli Symonds द्वारा हर वर्ष प्रकाशित किया जाता है जिसमें पूरे विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज का 48 विभिन्न विषयों और 5 कंपोजिट फैकल्टी एरियाज के साथ 5 इंडिपेंडेट रीजनल टेबल्स में रैकिंग दी जाती है। वहीं, रैंकिंग करने वाली इस ब्रिटिश कंपनी को उच्च शिक्षा संस्थानों की एनालिसिस में विशेषज्ञ माना जाता है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स विश्व की एकमात्र रैकिंग है जिसे इंटरनेशनल रैंकिंग एक्सपर्ट ग्रुप (आईआरईजी) की मान्यता प्राप्त है।