उम्मीदें 2024: नए साल में युवाओं को मिल सकता है तोहफा, रेलवे में निकल सकती हैं बंपर वैकेंसी
इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हाल ही में जानकारी दी थी कि भारतीय रेल के सभी जोन को मिलाकर में 2.5 लाख पद खाली हैं। इनमें से 2.48 लाख ग्रुप सी के पद हैं जबकि 2070 ग्रुप बी व ग्रुप सी की पोस्ट शामिल हैं। इसलिए संभव है कि इन पदों को भरने के लिए इस वर्ष सूचना जारी की जाए।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नए साल पर देश के युवाओं को बड़ा तोहफा मिल सकता है। संभव है कि आगामी वर्ष में रेलवे में खाली पड़े पदों (Railway Job 2024) को भरने की कवायद शुरू कर दी जाए। हालांकि, अभी इस संबंध में अभी भारतीय रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक सूचना तो जारी नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्षों से इंडियन रेलवे में खाली पड़े तमाम पदों के चलते बस यह उम्मीद जताई जा रही है कि संभव है कि रेलवे साल 2024 में कैंडिडेट्स को बड़ा तोहफा दे और अलग-अलग जोन में पड़े विभिन्न पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दें।
Railway Job 2024: केंद्रीय रेल मंत्री ने भी दिया था बयान
इस संबंध में, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हाल ही में जानकारी दी थी कि भारतीय रेल के सभी जोन को मिलाकर में 2.5 लाख पद खाली हैं। इनमें से 2.48 लाख ग्रुप सी के पद हैं, जबकि 2070 ग्रुप बी व ग्रुप सी की पोस्ट शामिल हैं। इसलिए संभव है कि इन पदों को भरने के लिए इस वर्ष सूचना जारी की जाए।
वहीं, रेलवे में खाली पड़े पदों को लेकर कई बार कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिय पर आवाज उठा चुके हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि पिछले कई सालों से रेलवे में कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है। ऐसे में संभव है कि आगामी वर्ष में उम्मीदवारों की यह शिकायतें दूर हो जाएं।2,48,895 vacancies in all zone of Railway in Group C Post while 2070 posts are vacant in Group A & B posts. A total of 1,28,349 candidates have been empanelled (upto 30.06.2023) to Group 'C' posts (excluding Level-1) against notifications. A total of 1,47,280 candidates have been… pic.twitter.com/oWNI2sZE0h
— ANI (@ANI) August 7, 2023