आरआरबी जेई, आरपीएफ एसआई भर्ती के लिए एग्जाम डेट में बदलाव, वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन भी दोबारा हुए शुरू
रेलवे भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट है। आरआरबी की ओर से जेई एसआई सहित अन्य पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। नई एग्जाम डेट्स की जानकारी अभ्यर्थी इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आरआरसी की ओर से अप्रेंटिसशिप के 5066 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है जो 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ( RRB) की ओर से जूनियर इंजीनियर एवं आरपीएफ कॉन्स्टेबल एवं एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। यह जानकारी नोटिफिकेशन साझा कर प्रदान की गई है। शेड्यूल के मुताबिक आरपीएफ भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित की जानी थी जो अब 2 से 12 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती के लिए परीक्षा 6 से 13 दिसंबर 2024 के बीच होनी थी जिसे अब बदलकर 13 से 17 दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है।
पदानुसार भर्ती के लिए नई एग्जाम डेट
- आरपीएफ एसआई, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा: 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024
- आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा: 18 से 29 दिसंबर 2024
- आरआरबी जेई व अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि: 13 से 17 दिसंबर 2024
- आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा: 25 से 29 नवंबर 2024
वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए पुनः शुरू हुए आवेदन
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के 5066 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से 22 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। लेकिन अब आरआरसी की ओर से इस भर्ती के लिए 24 अक्टूबर से एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले तय तिथियों में इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सके थी वे अब 29 अक्टूबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।Western Railway Apprentice 2024 ऑनलाइन फॉर्म लिंक
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी उत्तीर्ण किया हो। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम की आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 22 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- RSMSSB Exam Calendar 2024-25: आरएसएमएसएसबी ने जारी किया संशोधित एग्जाम कैलेंडर, 74 भर्तियों के लिए संभावित तिथियां घोषित