Rajasthan 5th 8th Result 2024: ये रहे राजस्थान 5वीं और 8वीं के नतीजों के Link rajshaladarpan.nic.in पर, नतीजे जारी
राजस्थान राज्य शिक्षा विभाग के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा बीकानेर कार्यालय द्वारा प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (कक्षा 5) 2024 और प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 8) परीक्षा 2024 के नतीजों (Rajasthan 5th 8th Board Exam Result 2024) की घोषणा आज यानी बृहस्पतिवार 30 मई को कर दी गई। इस सम्बन्ध में जानकारी शिक्षा विभाग ने 29 मई को साझा की थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे 26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर। राजस्थान राज्य शिक्षा विभाग के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा, बीकानेर कार्यालय द्वारा प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (कक्षा 5) 2024 और प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 8) परीक्षा 2024 के नतीजों की घोषणा कर दी गई। शिक्षा द्वारा 29 मई को जारी अपडेट के अनुसार नतीजों की घोषणा आज यानी बृहस्पतिवार, 30 मई को दोपहर 3 बजे की जानी थी।
शासन सचिव , स्कूल शिक्षा ,श्री कृष्ण कुणाल द्वारा 30 मई 2024 , गुरुवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद , शिक्षा संकुल ,जयपुर में दोपहर 3 बजे कक्षा 8 एवं 5 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा । #education #rajasthan #result #class8 #class5 #students
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) May 29, 2024
यह भी पढ़ें - RBSE Board 5th 8th Result 2024 LIVE: राजस्थान 5वीं एवं 8वीं के रिजल्ट जारी, शालादर्पण पोर्टल, rajshaladarpan.nic.in पर देखें नतीजे