Exaplainer: न हों कन्फ्यूज, RBSE घोषित करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, शिक्षा विभाग ने जारी किए 8वीं के नतीजे
RBSE 10th 12th Result 2023 राजस्थान बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को बता दें कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से जारी किया जायेगा। कक्षा 8वीं का रिजल्ट राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 18 May 2023 08:50 AM (IST)
RBSE 10th, 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं एवं 12वीं में इस वर्ष 21 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी छात्र-छात्राओं को परिणाम जारी होने के इंतजार है। रिजल्ट जारी होने से संबंधित जानकारी जल्द ही राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला द्वारा जारी की जा सकती है। आपको बता दें राजस्थान बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से जारी किया जाएगा। आरबीएसई की ओर से रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसलिए 10th एवं 12th के स्टूडेंट्स बिल्कुल भी कन्फ्यूज न हों।
RBSE 10th, 12th Result 2023: राजस्थान शिक्षा विभाग ने जारी किया क्लास 8th का रिजल्ट
आपको बता दें कि कक्षा 8वीं का रिजल्ट राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट शिक्षा की विभाग के पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जारी किया गया था। इसलिए कुछ स्टूडेंट्स इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं कि 10वीं और 12वीं का परिणाम भी राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया जायेगा। इन सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10th, 12th बोर्ड का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से जारी किया जाएगा।