Move to Jagran APP

Rajasthan BSTC Result 2023 Out: घोषित हुए राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट, panjiakpredeled.in पर करें चेक

Rajasthan BSTC Result 2023 राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी जो कि जुलाई के अंत में ही समाप्त हुए थे। परीक्षा फॉर्म में ऑनलाइन सुधार करने के लिए 1 अगस्त से 4 अगस्त 2023 तक का मौका दिया गया था। इसके बाद अगस्त में 28 तारीख से परीक्षा हुई थी।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyPublished: Fri, 29 Sep 2023 10:01 AM (IST)Updated: Sat, 30 Sep 2023 01:11 PM (IST)
Rajasthan Pre DElEd Result 2023: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट पर फ्रेश अपडेट है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2023: राजस्थान में विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों में संचालित डीएलएड पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने के इच्छुक कैंडिडेट्स का इंतजार अब समाप्त हो गया है। बीएसटीसी रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  जाएगा। राज्य सरकार के शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक कार्यालय, बीकानेर द्वारा बीएसटीसी प्रीडीएलएड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in पर रिलीज किया गया है। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर एंटर करना होगा। उम्मीदवार अपने नाम का उपयोग करके भी परिणाम देख सकते हैं। नाम के साथ-साथ स्टूडेंट्स को अपनी मां का नाम भी एंटर करना होगा।

Rajasthan BSTC Result 2023: 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को था परिणाम का इंतजार

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट का इंतजार राज्य भर के 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 5.70 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन अगस्त में 28 तारीख को किया गया था। एग्जाम में 200 प्रश्न पूछे गए थे। जिसके लिए 600 अंक निर्धारित थे। राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी, जो कि जुलाई के अंत में ही समाप्त हुए थे। परीक्षा फॉर्म में ऑनलाइन सुधार करने के लिए 1 अगस्त से 4 अगस्त, 2023 तक का मौका दिया गया था। इसके बाद अगस्त में 28 तारीख से परीक्षा हुई थी।

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023: राजस्थान प्रीडीएलएड रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं। इसके बाद, Pre DElEd 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर व जन्मतिथि एंटर करें। अब सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: Rajasthan BSTC Result 2023: अभी राजस्थान प्री डीएलएड एंट्रेंस रिजल्ट जारी होने में लगेगा और कितना समय, जानें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.