Move to Jagran APP

Rajasthan: राजस्थान में 12 दिसंबर से शुरू होंगी 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं, पूरे प्रदेश में मिलेगा एक पेपर

राजस्थान बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले नौंवी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अब अपनी तैयारी तेज कर लें क्योंकि परीक्षा शुरू होने में अब बेहद कम समय बचा है। इसलिए एक टाइमटेबल बनाकर अपना कोर्स रिवाइज कर लें जिससे परीक्षा के दौरान कोई भी टॉपिक छूटे न। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करें।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:45 AM (IST)
Hero Image
राजस्थान में 12 दिसंबर से शुरू होंगे हाफ ईयरली एग्जाम
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में नौंवी से बारहवीं कक्षा के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगी। साथ ही यह एग्जाम प्रदेश लेवल पर एक समय में और एक ही टाइमटेबल के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। इसका आशय यह है कि, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक समय पर इन कक्षाओं के लिए एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं को पेपर भी एक समान दिया जाएगा। बता दें कि अभी तक यह परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत संचालित की जाती थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब यह प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

RBSE Class 10th and 12th Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड जल्द जारी करेगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल

राजस्थान बोर्ड की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए भी जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। यह टाइमटेबल राजस्थान बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस साल परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। बता दें कि परीक्षा का आयोजन फरवरी- मार्च में हो सकता है। एग्जाम से चंद दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं इसे संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के बाद परिणाम मई में घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा। 

RBSE Class 10th and 12th Time Table 2025: पिछले साल 7 मार्च से शुरू हुई थीं 10वीं की परीक्षाएं 

राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा के लिए नतीजे 29 मई, 2024 को जारी किए थे। वहीं, अगर पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन की बात करें तो 92.64% लड़के और 93.46% लड़किया परीक्षा में पास हुए थे। परीक्षा में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इस कक्षा के लिए परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थीं। राजस्थान बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट 20 मई 2024 को घोषित किए गए थे। नतीजों की बात करें तो 12वीं आर्ट्स में इस साल 96.88 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। साइंस में 97.73 प्रतिशत और 12वीं कॉमर्स में 98.95 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे।