Move to Jagran APP

Rajasthan NEET 2020 Counselling: राजस्थान नीट काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 9 नवंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट

Rajasthan NEET 2020 Counsellingराजस्थान नीट काउंसिलिंग (Rajasthan NEET 2020 counselling) का शेड्यूल जारी हो गया है। Rajugmedical2020.com पर उपल्बध आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार मैंनेजमेंट और एनआरआई सीटों सहित राज्य कोटा सीटों के लिए यह शेड्यूल जारी किया गया है। काउंसलिंग के लिए आवेदन विंडो 1 नवंबर से खुल चुकी है।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 03 Nov 2020 07:10 PM (IST)
Rajasthan NEET 2020 Counselling: राजस्थान नीट काउंसिलिंग (Rajasthan NEET 2020 counselling)
NEET 2020 Counselling: राजस्थान नीट काउंसिलिंग (Rajasthan NEET 2020 counselling) का शेड्यूल जारी हो गया है। Rajugmedical2020.com पर उपल्बध आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार मैंनेजमेंट और एनआरआई सीटों सहित राज्य कोटा सीटों के लिए यह शेड्यूल जारी किया गया है। शेड्यूल के अनुसार NEET काउंसलिंग के लिए आवेदन विंडो 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन पत्र जमा करने और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। वहीं प्रोविजिनल मेरिट सूची 9 नवंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद च्वाइस फिलिंग के बाद पहला राउंड 19 नवंबर को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि राजस्थान NEET UG काउंसलिंग 2020 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने NEET 2020 रोल नंबर, अंक, जन्म तिथि और कैटेगिरी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल उत्पन्न करने के बाद उम्मीदवार विस्तृत आवेदन पत्र भर सकते हैं।

 इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 

Rajasthan NEET 2020 Counselling: राजस्थान नीट काउंसिलिंग से जुड़ी ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 01 नवंबर

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 06 नवंबर (शाम 4 बजे)

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 06 नवंबर (रात 11:45 बजे)

डॉक्यूमेंट्स के लिए प्रोविजनल लिस्‍ट - 07 नवंबर

डॉक्यूमेंट्स सत्यापन - 08 नवंबर

विकल्प और रजिस्‍ट्रेशन फीस भरने का समय - 10 से 13 नवंबर

लॉक किए गए विकल्पों के साथ एप्लिकेशन फॉर्म प्रिंट करना - 13 नवंबर

पहली सीट अलॉटमेंट लिस्‍ट - 19 नवंबर

आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग - 20 से 25 नवंबर