Rajasthan Pre DElEd 2023: ये हैं राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए निर्देश, BSTC Admit Card जारी
Rajasthan Pre DElEd Admit Card 2023 राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए BSTC एडमिट कार्ड करने के पहले ही जरूरी निर्देश भी जारी किए गए थे जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी क्वेश्चन बुकलेट प्राप्त कर अवलोकन पश्चात यह सुनिश्चित कर लेवें कि उसमें सभी पृष्ठ पूर्ण हैं कोई पृष्ठ क्षतिग्रस्त नहीं है तथा प्रश्नों का क्रमांक बढ़ते क्रम में है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 22 Aug 2023 08:53 AM (IST)
Rajasthan Pre DElEd Admit Card 2023: राजस्थान सरकार के पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र सोमवार, 21 अगस्त को एग्जाम पोर्टल, panjiyakpredeled.in पर जारी कर दिए। कार्यालय द्वारा राजस्थान प्री DElEd परीक्षा 2023 अधिसूचना में एडमिट कार्ड घोषित किए जाने की तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी करने की पूर्व सूचना दी थी। बता दें कि राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को किया जाना है। परीक्षा 3 घंटे की एकल पाली में आयोजित होगी, जो कि दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
राजस्थान प्री- डीएलएड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
Rajasthan Pre DElEd 2023: ये हैं राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए निर्देश
राजस्थान शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक कार्यालय ने प्री-डीएलएड परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश पहले ही जारी किए थे, जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा:-- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरम्भ होने के आधा घंटा पूर्व आवश्यक रूप से पहुंच कर स्थान ग्रहण करना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी क्वेश्चन बुकलेट प्राप्त कर, अवलोकन पश्चात यह सुनिश्चित कर लेवें कि उसमें सभी पृष्ठ पूर्ण हैं, कोई पृष्ठ क्षतिग्रस्त नहीं है तथा प्रश्नों का क्रमांक बढ़ते क्रम में है। क्षतिग्रस्त/त्रुटिपूर्ण क्वेश्चन बुकलेट तथा ओएमआर शीट का परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पहले बदलवा लेवें। इसके पश्चात कोई बदलाव नहीं होगा तथा इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की ही होगी।
- किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा समाप्ति के पश्चात क्वेश्चन बुकलेट और ओएमआर शीट वीक्षक यानी इन्वीजेटर को सुपुर्द करने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ें।
बता दें कि राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से 30 जुलाई तक चली थी। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन में 1 से 4 अगस्त तक का समय दिया गया था। परीक्षा के लिए सिलेबस को उम्मीदवार अधिसूचना में देख सकते हैं।
राजस्थान प्री DElEd परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक