Rajasthan Pre DElEd 2023: 6 लाख उम्मीदवारों के लिए अपडेट, BSTC परीक्षा में दोपहर 1.30 बजे तक ही होगी एंट्री
Rajasthan Pre DElEd Exam 2023 राजस्थान सरकार के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन आज किया जाना है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आवंटित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1.30 बजे तक अवश्य पहुंचना होगा।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 28 Aug 2023 10:45 AM (IST)
Rajasthan Pre DElEd Admit Card 2023: राजस्थान BSTC यानी प्री-डीएएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए आज, 28 अगस्त की तिथि महत्वपूर्ण है। राजस्थान सरकार के पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन आज किया जाना है। कार्यालय द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 21 अगस्त को ही जारी कर दिए गए थे, जिसे कैंडिडेट्स एग्जाम पोर्टल, panjiyakpredeled.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान प्री- डीएलएड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
Rajasthan Pre DElEd Exam 2023: प्रवेश परीक्षा के लिए दोपहर 1.30 बजे तक ही होगी एंट्री
प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 को लेकर राजस्थान शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक कार्यालय ने परीक्षार्थियों हेतु जरूरी निर्देश पहले ही जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा। निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को आवंटित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1.30 बजे तक अवश्य पहुंचना होगा। साथ ही, उम्मीदवार अपने साथा डाउनलोड किए गए BSTC एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ अवश्य ले कर जाएं। दूसरी तरफ परीक्षा की समाप्ति के बाद उम्मीदवारों को कक्ष छोड़ने की अनुमति मिलेगी और उन्हें दिए गए क्वेश्चन बुकलेट और ओएमआर शीट वीक्षक यानी इन्वीजेटर को सुपुर्द करनी होगी।इनके अतिरिक्त, राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के दौरान अभ्यर्थी क्वेश्चन बुकलेट और ओएमआर शीट को ध्यान से चेक कर लें कि उसमें सभी पृष्ठ पूर्ण हैं, कोई पृष्ठ क्षतिग्रस्त नहीं है तथा प्रश्नों का क्रमांक बढ़ते क्रम में है। यदि क्षतिग्रस्त/त्रुटिपूर्ण है तो क्वेश्चन बुकलेट तथा ओएमआर शीट तुरंत बदलवा लें क्योंकि बाद में इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की ही होगी।यह भी पढ़ें - Rajasthan Pre DElEd 2023: ये हैं राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए निर्देश, BSTC Admit Card जारी