Move to Jagran APP

Rajasthan PTET 2021: 16 मई को नहीं होगा प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट, कोविड-19 के चलते स्थगित हुई परीक्षा

Rajasthan PTET 2021 राजस्थान पीटीईटी 2020 को स्थगित करने की घोषणा गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज बीकानेर (राजस्थान) ने की है। महाविद्यालय द्वारा परीक्षा पोर्टल ptet.in पर 2 मई को जारी अपडेट के अनुसार “कोविड-19 संक्रमण के कारण पीटीईटी परीक्षा 16 मई को आयोजित नहीं होगी।”

By Rishi SonwalEdited By: Published: Mon, 03 May 2021 10:10 AM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 10:11 AM (IST)
उम्मीदवार पीटीईटी 2021 की नई परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए परीक्षा पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Rajasthan PTET 2021: राजस्थान पीटीईटी 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान पीटीईटी 2020 के लिए समन्वय करने वाले संस्थान गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) ने प्रवेश परीक्षा को स्थगित किये जाने की घोषणा की है। महाविद्यालय द्वारा परीक्षा पोर्टल, ptet.in पर रविवार, 2 मई 2021 को जारी अपडेट के अनुसार, “कोविड-19 संक्रमण के कारण पीटीईटी परीक्षा 16 मई को आयोजित नहीं होगी।” इसके साथ ही महाविद्यालय ने परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों से अपील की है वे पीटीईटी 2021 की नई परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए परीक्षा पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

4.5 लाख से अधिक उम्मीदवार

राजस्थान राज्य से विभिन्न सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संचालित किये जा रहे दो-वर्षीय बी.एड. कोर्स और चार वर्षीय बीए-बीएड व बीएससी-बीएड कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए राजस्थान पीटीईटी 2021 हेतु आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से 20 अप्रैल 2021 तक चली थी। मीडिया खबरों के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं, पिछले वर्ष की परीक्षा में 4.8 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे।

परीक्षा में होगा तीन घंटे का एक ही पेपर

राजस्थान पीटीईटी 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षा में तीन घंटे का एक ही पेपर होगा जिसमें मेंटल एबिलिटी एवं एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस, लैंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिंदी एवं अंग्रेजी) से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रकृति के कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनो ही भाषाओं में होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं।

वर्गों के अनुसार सीटें आरक्षित

पीटीईटी 2021 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें सभी उम्मीदवारों के मार्क्स जारी किये जाएंगे। वहीं, राज्य के स्थायी निवासी उम्मीदवारों के लिए राज्य सरकार के नियमानुसार सीटों का आरक्षित रखा गया है। एससी के लिए 16 फीसदी, एसटी के लिए 12 फीसदी, ओबीसी के लिए 21 फीसदी और महिला उम्मीदवारों के लिए 20 फीसदी सीटें रिजर्व हैं। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.