Rajasthan University of Health Sciences: पैरामेडिकल कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां करे चेक
Rajasthan University of Health Sciences बी.एससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग एम.एससी नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है।
By Rajat SinghEdited By: Updated: Mon, 07 Oct 2019 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Rajasthan University of Health Sciences: पैरामेडिकल कोर्सेस में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी ख़बर है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने पैरामेडिकल कोर्सेस के लिए आयोजित होनी वाली प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही साथ विश्वविद्यालय ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। विश्वविश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी करे इन दोनों बातों को जानकारी दी।
बता दें कि विश्वविद्यायलय बी.एससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग, एम.एससी नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाली है। इस परीक्षा के जरिए 2019-20 के सत्र में भर्ती की जाएगी। ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, 13 अक्टूबर, 2019 (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बी.एससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग एम.एससी नर्सिंग और पैरामेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। वहीं, फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम (BPT) के लिए 14 अक्टूबर, 2019 (सोमवार) को प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
बता दें कि विश्वविद्यालय ने इस कोर्स के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने इन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे विश्वविद्यालय की ऑफ़िशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर-आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में उम्मीदवार इसे पहले से सहेज कर रख लें। ऐसा करने से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आसानी होगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड Step-1: सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाएं।
Step-2: होम पेज पर दिख रहे लिंक 'Notification regarding Admit Card for RUHS Entrance Exam Session 2019-20' पर क्लिक करें।Step-3: एक नया पेज खुलेगा। यहां पर 'Click to Download Admit Card' पर क्लिक करें। Step-4: यूजर-आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग-इन करें।
Step-5: आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा।Step-6: एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें। साथ ही साथ इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें, इसकी जरूरत परीक्षा केंद्र पर पड़ेगी।