Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RBSE 10th, 12th result 2021: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट पर सामने आई ये बड़ी अपडेट, करें चेक

RBSE 10th 12th result 2021राजस्थान बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं के लिए अहम खबर है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) 10वीं के परिणाम 12 जुलाई तक और कक्षा 12 के परिणाम 7 जुलाई तक घोषित नहीं करेगा।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 06:48 PM (IST)
Hero Image
RBSE 10th, 12th result 2021: राजस्थान बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा

RBSE 10th, 12th result 2021: राजस्थान बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र- छात्राओं के लिए अहम खबर है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) 10वीं के परिणाम 12 जुलाई तक और कक्षा 12 के परिणाम 7 जुलाई तक घोषित नहीं करेगा। मीडिया रिपोर्ट में बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 7 और 12 जुलाई को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे, ब्लकि इस वक्त में बोर्ड ने स्कूलों को 7 जुलाई और 12 जुलाई तक अंक भेजने का निर्देश दिया था और उसके बाद परिणाम तैयार किया जाएगा। वहीं ऐसे में जो छात्र अपने परिणामों से असंतुष्ट रहते हैं और अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, उन्हें वैकल्पिक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह वैकल्पिक परीक्षा स्थिति के अनुकूल होने पर आयोजित की जाएगी।

आरबीएसई अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में आगे बताया कि इन तारीखों में रिजल्ट जारी होने की तारीखों की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। वहीं राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते 23 जून को कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए परिणाम के फार्मूले को मंजूरी दी थी। अब इसके आधार पर ही नतीजें घोषित किए जाएंगे।बता दें कि कक्षा 10 के लिए, परिणाम कक्षा 8 और कक्षा 9 और कक्षा 10 में आयोजित परीक्षाओं के परिणामों पर आधारित होंगे। कक्षा 12 का रिजल्ट थ्योरी परीक्षा, कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा, कक्षा 11 की अंतिम परीक्षा, कक्षा 12 के अंकों में छात्रों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा।

 गौरतलब है कि अप्रैल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से ही सीबीएसई समेत देश भर के तमाम राज्यों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को पहले स्थगित कर दिया था। इसके बाद मामलों की संख्या में कमी नहीं होने के बाद पहले सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी। इसके बाद ही 12वीं परीक्षा को कैंसिल करने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही राजस्थान बोर्ड समेत देश के अन्य राज्यों ने भी बोर्ड परीक्षाओंं को कैंसिल कर दिया है।