Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RBSE Board Exam 2024: आरबीएसई बोर्ड एग्जाम फॉर्म में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो ओपन, इस डेट तक कर लें सुधार

RBSE Board Exam 2024 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आवेदन पत्र में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गयी है। जिन छात्रों से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो गयी है वे निर्धारित अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 तक फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र में संशोधन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर दिए लिंक से कर सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 18 Oct 2023 02:42 PM (IST)
Hero Image
RBSE Board Exam 2024: आरबीएसई बोर्ड एग्जाम फॉर्म में 10 नवंबर तक कर सकते हैं त्रुटि सुधार।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। RBSE Board Exam 2024: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, राजस्थान की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरने वाले छात्रों को नोटिफिकेशन जारी कर एक सहूलियत प्रदान की गयी है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनसे किसी कारणवश या गलती से एग्जाम फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो गयी है उनके लिए RBSE की ओर से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गयी है। करेक्शन विंडो आज यानी 18 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक ओपन रहेगी। इन तिथियों में उम्मीदवार आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या bser-exam.in पर जाकर फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।

इन सेक्शन में किये जा सकते हैं संशोधन

आरबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर जिन सेक्शन में करेक्शन की छूट दी गयी है सेक्शन- लिंग, माध्यम (मीडियम), बीपीएल, जाति श्रेणी, पता व फोन नंबर, अन्य (Other Special Code) (टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोड़कर), श्रेणी, पूर्व शैक्षणिक योग्यता, फोटो तथा हस्ताक्षर स्कैनिंग और पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक/ दिनांक इत्यादि में त्रुटि सुधार किया जा सकता है।

इसके साथ ही माध्यमिक परीक्षा में केवल व्यावसायिक विषय में रही त्रुटि के संशोधन अथवा उक्त विषय चयन से वंचित रहे अभ्यर्थी भी करेक्शन कर सकते हैं।

RBSE Board Exam 2024 Correction Window Direct Link

किन सेक्शन में नहीं हो सकता करेक्शन?

इसके साथ ही आरबीएसई ने बताया है कि स्टूडेंट्स को कुछ सेक्शन में करेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो निम्नलिखित हैं-

  • परीक्षार्थी का नाम, माता व पिता का नाम एवं जन्म तिथि संशोधन
  • प्रायोगिक विषय जिनमें शुल्क अपेक्षित है।
  • अतिरिक्त विषय नहीं जोड़ा जा सकेगा। वर्ग परिवर्तन/ प्रायोगिक विषय के चलते करेक्शन नहीं किया जा सकेगा।
  • ऐसे सभी संशोधन जिसमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हो।

सभी शाला प्रधानों द्वारा ऑनलाइन संशोधन के बाद प्रपत्र बोर्ड कार्यालय को स्पीड पोस्ट द्वारा आवश्यक रूप से भेजा जाना अनिवार्य है। करेक्शन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार कंट्रोल रूम के नंबर- 0145- 2632866, 2632867, 2632868 पर अथवा एसीपी के दूरभाष नंबर 0145- 2627454 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ई-मेल ddexamfirst@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- School Holidays: जानें देश में कहां हुई दुर्गा पूजा और दशहरे पर 9 से 10 दिन की छुट्टियां