Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RBSE Date Sheet 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं परीक्षा की तारीखों पर अपडेट, एग्जाम 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक

RBSE Date Sheet 2024 राजस्थान बोर्ड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा एक अपडेट के मुताबिक आरबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से करेगा। सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के लिए बोर्ड परीक्षाएं अधिकतम 10 अप्रैल तक आयोजित कर ली जाएंगी। पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक तथा 12वीं के 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Sat, 02 Dec 2023 07:53 AM (IST)
Hero Image
RBSE Date Sheet 2024: राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर टाइम-टेबल PDF डाउनलोड लिंक एक्टिव होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री एग्जाम की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) से राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में पंजीकृत नियमित एवं स्वयंपाठी वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए तिथियों (RBSE Date Sheet 2024) को लेकर अपडेट जारी किया गया है।

राजस्थान बोर्ड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा एक अपडेट के मुताबिक आरबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से करेगा। साथ ही सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लासेस के लिए बोर्ड परीक्षाएं अधिकतम 10 अप्रैल तक आयोजित कर ली जाएंगी। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2022-23 के लिए सेकेंड्री की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल तक और सीनियर सेकेंड्री एग्जाम 9 मार्च से 12 अप्रैल तक किया था। ऐसे में इस वर्ष के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पहले किया जा रहा है।

RBSE Date Sheet 2024: टाइम-टेबल कब होगा जारी?

हालांकि, राजस्थान बोर्ड दोनों ही कक्षाओं के लिए विभिन्न विषयों व प्रश्न-पत्रों के लिए निर्धारित परीक्षा तिथियों एवं पाली आदि का जानकारी के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम (RBSE Date Sheet 2024) फिलहाल जारी नहीं की गई है। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के टाइम-टेबल जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए थे, लेकिन इस बार परीक्षाओं का आयोजन पहले किए जाने की तैयारी के चलते माना जा रहा है कि आरबीएसई डेटशीट को दिसंबर के आखिर तक जारी कर सकता है।

यह भी पढ़ें - CBSE Exam 2024: सीबीएसई ने किया बड़ा एलान, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी डिस्टिंक्शन और ओवरऑल डिवीजन

ऐसे में स्टूडेंट्स को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए, जहां पर दोनों ही कक्षाओं के टाइम-टेबल PDF फॉर्मेट डाउनलोड के लिए लिंक को एक्टिव किया जाएगा।