Move to Jagran APP

REET Answer Key 2022: जारी हुए रीट आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड, 25 अगस्त तक कराएं आपत्ति दर्ज

REET Answer Key 2022 राजस्थान बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल 1 और लेवल 2 की सभी 4 पालियों के लिए रीट आंसर-की 2022 आज 18 अगस्त 2022 को जारी कर दिए गए। उम्मीदवार 25 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 11:43 PM (IST)
Hero Image
रीट आंसर-की 2022 जारी हुए परीक्षा पोर्टल, reetbser2022.in पर।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। REET Answer Key 2022: राजस्थान रीट 2022 परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के दोनो ही पेपरों - लेवल 1 और लेवल 2 के लिए प्रोविजिनल आंसर-की आज यानि वीरवार, 18 अगस्त 2022 को जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा रीट 2022 आंसर-की को परीक्षा पोर्टल, reetbser2022.in पर जारी किए गए और जहां से उम्मीदवार अपने सम्बन्धित लेवल और क्वेश्चन पेपर सीरीज के लिए अनौपचारिक उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, बोर्ड द्वारा इन आंसर-की को लेकर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है, जिसके लिए आखिरी बोर्ड ने 25 अगस्त 2022 निर्धारित की है। उम्मीदवार रीट पोर्टल पर एक्टिव लिंक से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद बीएसईआर फाइनल आंसर-की और रीट रिजल्ट 2022 की घोषणा करेगा।

बीएसईआर द्वारा रीट 2022 आंसर-की को लेकर जारी विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 300 रुपये प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। 

REET Answer Key 2022: रीट परीक्षा के आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख आज

बीएसईआर द्वारा रीट आंसर-की 2022 को जारी किए जाने की तैयारियों के बीच उम्मीदवारों से प्राप्त हो रहे अप्लीकेशन करेक्शन हेतु विंडो ओपेन किए जाने की सोशल मीडिया पर की जा रही गुजारिशों के मद्देनजर आवेदन में सुधार का एक और मौका देते हुए नोटिस 14 अगस्त 2022 को परीक्षा पोर्टल जारी किया गया था। इस नोटिस के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में हुई त्रुटियों में सुधार कराना है, वे बोर्ड के रीट कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर इसे ठीक करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सम्बन्धित सुधार के लिए उन्हें प्रमाणित साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही, बोर्ड ने रीट 2022 आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख आज, 18 अगस्त 2022 ही है।

दूसरी तरफ, बीएसईआर ने रीट 2022 के आवेदन में सुधार हेतु पूर्व में रीट कार्यालय में उपस्थित होकर अभ्यावेदन कर चुके उम्मीदवारों को निर्देश दिए हैं कि वे फिर से त्रुटि सुधार हेतु आवेदन न करे। अधिक जानकारी के लिए बीएईआर द्वारा जारी नोटिस इस लिंक से देखें।