REET 2022 Application: 62 हजार रिक्तियों के लिए होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, आवेदन 18 अप्रैल से
REET 2022 Application राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईआर) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू की जाएगी। लेवल 1 और लेवल 2 के लिए घोषित कुल 62 हजार रिक्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 23-24 जुलाई को किया जाएगा।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 07:51 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। REET 2022 Application: रीट 2022 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। राजस्थान राज्य से सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ सरकार के वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्यापन हेतु उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करने हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) द्वारा आयोजित किए जाने वाले रीट 2022 के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन जुलाई में 23 और 24 तारीखों पर किया जाना है। इन विद्यालयों में पहली से लेकर पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए रीट का लेवल 1 आयोजित किया जाता है और छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए लेवल 2 का आयोजन किया जाता है।
कहां कर पाएंगे आवेदन?रीट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवार को निर्धारित परीक्षा का शुल्क का भुगतान करना होगा, जो कि पिछले वर्ष के दौरान लेवल 1 या लेवल 2 के लिए 550 रुपये थी। वहीं, दोनो पेपरों के लिए 750 रुपये शुल्क था। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष लेवल 2 की परीक्षा के लिए शुल्क दिया था, उन्हें फिर से शुल्क नहीं देना होगा क्योंकि पिछले वर्ष की लेवल 2 परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
रीट 2022 से भरी जाएंगी 62 हजार रिक्तियांइससे पहले राजस्थान सरकार द्वारा रीट 2022 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की घोषणा की थी। राजस्थान शिक्षा मंत्री ने 23 फरवरी को बजट भाषण के दौरान घोषणा की थी कि रीट 2022 के लेवल 1 और लेवल 2 के माध्यम से 62 हजार रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से वर्ष 2022 की परीक्षा के लेवल 1 और लेवल 2 के लिए क्रमश: 15,000 और 31,500 यानि कुल 46,500 रिक्तियां हैं। वहीं, शेष 15,500 रिक्तियां रीट 2021 लेवल 2 के लिए हैं।