Move to Jagran APP

REET 2025: इंतजार हुआ खत्म, रीट भर्ती के लिए 25 नवंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन, आवेदन 1 दिसंबर से होंगे शुरू

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावा ने राज्य में होने वाले राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2025) के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी होने की जानकारी प्रदान की है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस एग्जाम की तैयारियों में लगे वे 1 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए फॉर्म भर सकेंगे। अधिसूचना राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:07 AM (IST)
Hero Image
REET 2025 Notification 25 नवंबर को होगी जारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में रीट भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावा ने राज्य में होने वाले राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2025) के लिए जानकारी साझा की है। उनके मुताबिक रीट 2025 के लिए अधिसूचना 25 नवंबर को जारी कर दी जाएगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे।

पात्रता एवं मापदंड

आपको बता दें कि यह एग्जाम दो लेवल के लिए संपन्न कराया जाता है। रीट लेवल 1 की परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो और लेवल 1 एग्जाम पास किया हो। इसी के साथ लेवल 2 एग्जाम के लिए अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री के साथ बीएड/ मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि पास किया हो। इन सबके साथ अभ्यर्थी ने लेवल 2 एग्जाम पास किया हो।

आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए कटऑफ डेट से अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह जानकारी पिछली नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई है। पात्रता में किसी प्रकार का बदलाव होने पर नई अधिसूचना जारी होने के साथ ही इसे उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

  • इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने पर आपको सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको रीट 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
  • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें, इस प्रकार से आपको आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
यह भी पढ़ें- स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई