Move to Jagran APP

REET Exam 2025: जनवरी में आयोजित होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, जल्द आ सकता है नोटिफिकेशन

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी में आयोजित होने के बाद आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह चरणों में रिलीज की जाती है। पहले फेज में प्रोविजनल और फिर फाइनल आंसर-की जारी की है। हालांकि प्रोविजनल उत्तरकुंजी पर उम्मीदवारों को पहले ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाता है। इसके बाद एक्सपर्ट पैनल की ओर से जांच कराने के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजो का एलान होता है।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 10 Oct 2024 04:49 PM (IST)
Hero Image
REET Exam 2025: रीट परीक्षा के लिए जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन (Image-file photo)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पात्रता परीक्षा के संबंध में बड़ी अहम अपडेट है। यह एग्जाम जनवरी के महीने में आयोजित की जाएगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाएगा। एग्जाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में कंडक्ट कराया जाएगा।

इस परीक्षा में अन्य एग्जाम की तरह कैंडिडेट्स को पांच विकल्प दिए जाएंगे, जिसमे से अभ्यर्थियों को एक ऑप्श्चन चुनना अनिवार्य होगा। जल्द ही एग्जाम का फुल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को रीट लेवल 1 और लेवल 2 के बारे में कंप्लीट जानकारी मिल सकेगी, जैसे कि परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू हो रही है। एग्जाम की लास्ट डेट क्या है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि क्या है।

आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मिलेगा मौका

रीट लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इस दौरान कैंडिडेट्स को निर्धारित सेक्शन में अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे ठीक करने के लिए मौका दिया जाएगा।

जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड

रीट परीक्षा के लिए आवेदन और करेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड रिलीज किया जाएगा। उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को उनका नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, परीक्षा की तारीख और समय और परीक्षा केंद्र का पता जैसी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करना होगा।

REET Exam 2025: रीट परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन 

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर निर्धारित परीक्षा का लिंक मिलेगा। यहां उम्मीदवारों को अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को निर्धारित प्रारूप में सभी शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। अब भरे हुए फॉर्म को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और सबमिट बटन पर एंटर करें। 

यह भी पढ़ें: RPSC RA Recruitment 2024: राजस्थान रिसर्च असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन जारी, अगले सप्ताह से करें आवेदन

यह भी पढ़ें: LIVE UGC NET Result 2024: ugcnet.nta.ac.in पर जारी होगा यूजीसी नेट जून परिणाम, ये रही रिजल्ट जारी होने की टेंटेटिव डेट