RPSC Assistant Professor Interview Letter 2022: आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू लेटर जारी, करें डाउनलोड
RPSC Assistant Professor Interview Letter 2022 राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission RPSC) की ओर से आयोजित होने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के इंटरव्यू राउंड से जुड़ी अहम खबर है। आयोग ने साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2022 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RPSC Assistant Professor Interview Letter 2022: आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू कॉल लेटर जारी हो गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर रिलीज किया गया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएससी सहायक प्रोफेसर साक्षात्कार पत्र 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर रोल नंबर और जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने होंगे। इसके बाद, लेटर आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए आरपीएससी सहायक प्रोफेसर साक्षात्कार पत्र 2022 के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक How To Download: RPSC Assistant Professor Interview Letter 2022: आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू कॉल लेटर ऐसे करें डाउनलोड
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट -rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग पर जाएं। होम पेज पर प्रदर्शित होने वाले लिंक "न्यू आइकन 29/08/2022 के पद के लिए साक्षात्कार पत्र- सहायक प्रोफेसर समाजशास्त्र, कॉलेज शिक्षा विभाग (विज्ञापन संख्या 06/2020-21 दिनांक 18-12-2020)" पर क्लिक करें। इसके बाद, अब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा। अब आपको एक नई विंडो में आरपीएससी सहायक प्रोफेसर साक्षात्कार पत्र 2022 मिलेगा। अब कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि, वे सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को ध्यान से अपने साथ लेकर जाएं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।