काउंसलिंग या इंटरव्यू के दौरान अयोग्य पाए जाने पर लगेगा बैन, RPSC ने परीक्षा के संबंध में जारी किए सख्त नियम
नोटिस में यह भी कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार/ परीक्षार्थी को RPSC/UPSC अन्य भर्ती संस्थानों के द्धारा किसी भी भर्ती/ परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग/ उपयोग या अनुचित/ अभद्र व्यवहार के लिए भविष्य की किसी भी परीक्षाओं/ साक्षात्कार आदि से वर्जित किया गया है तो उसे आयोग द्धारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं/ साक्षात्कार में RPSC/ UPSC/ अन्य भर्ती संस्थानों द्धारा निर्धारित अवधि के लिए अयोग्य माना जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं से लेकर आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक, अगर कैंडिडेट्स कोई गलत सूचना के आधार पर आवेदन करना और अर्हता नहीं होने पर भी उसे वापस नहीं किया जाता है तो यह भारतीय दंड संहिता की धारा 182 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे उम्मीदवारों को काउंसिलिंग/पात्रता जांच/ साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाए जाने पर उन्हें आगामी एक वर्ष की अवधि के लिए भर्ती परीक्षाओं से बैन किया जाएगा।
आयोग ने यह भी कह है कि आयोग की ओर सीधी भर्ती/ परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में लिए गए सुधारात्मक निर्णय पुस्तकालाध्यक्ष ग्रेड- सेकेंड परीक्षा 2024 से ही लागू होंगे। RPSC की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नीचे नियमों की जांच कर सकते हैं।
RPSC Exam 2024:अनुचित साधन या अभद्र व्यवहार के चलते हुए बैन तो नहीं दे पाएंगे RPSC परीक्षा RPSC ने नोटिस में यह भी कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार/ परीक्षार्थी को RPSC/UPSC अन्य भर्ती संस्थानों के द्धारा किसी भी भर्ती/ परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग/ उपयोग या अनुचित/ अभद्र व्यवहार के लिए भविष्य की किसी भी परीक्षाओं/ साक्षात्कार आदि से वर्जित किया गया है तो उसे आयोग द्धारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं/ साक्षात्कार में RPSC/ UPSC/ अन्य भर्ती संस्थानों द्धारा निर्धारित अवधि के लिए अयोग्य माना जाएगा।
RPSC Exam 2024: 7 दिन पहले खुलेगी एडिट विंडो आयोग ने जारी सूचना में यह भी कहा है कि प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिन पहले 07 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट के लिए विकल्प खोला जाएगा, जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो, नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि एवं जेंडर के अतिरिक्त अन्य में संशोधन किया जा सकेगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में लाइब्रेरियन के 300 पदों पर आवेदन आज से शुरू, यहां से करें अप्लाई