Move to Jagran APP

RPSC: आज जारी होगी राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप, ये है एडमिट कार्ड रिलीज होने की डेट

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही सेंटर पर पहुंचे। इसके साथ ही एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी अपने साथ लेकर जाएं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sun, 10 Mar 2024 07:33 AM (IST)
Hero Image
RPSC: कल जारी होगी राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप, ये है एडमिट कार्ड रिलीज होने की डेट
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप कल रिलीज की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत लाइब्रेरियन, पीटीआई और सहायक प्रोफेसर पदों लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप आज, 10 मार्च, 2024 को रिलीज करेगा। आयोग उपरोक्त पदों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले रिलीज करेगा।

SSO पोर्टल पर डाउनलोड कर सकेंगे स्लिप 

सूचना में यह आगे कहा गया है कि, अभ्यर्थी SSO के पोर्टल पर लॉगइन करके परीक्षा आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से केवल 60 मिनट पहले ही एंट्री दी जाएगी। इसके बाद किसी भी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचे।

RPSC Assistant Professor Exam 2024: 17 मार्च को होगी इन पदों के लिए परीक्षा 

आरपीएससी 17 मार्च, 2024 को सहायक प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा राज्य भर में आयोजित कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पेपर कराया जाएगा।

RPSC City Intimation Slip 2024: राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप नोटिफिकेशन को ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले कैंडिडेट्स को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर लाइब्रेरियन, पीटीआई और एपी (हिंदी, मूर्तिकला) (कॉलेज शिक्षा विभाग) - 2023 के लिए परीक्षा जिले की जानकारी और प्रवेश पत्र पर क्लिक करें।

आपको होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा। आपको एक नई विंडो में आवश्यक सूचना मिलेगी। यहां डिटेल्स चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।