RPSC Admit Card 2022: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 21 दिसंबर से, जानें आवंटित जिला, एडमिट कार्ड डाउनलोड 4 दिन पहले
RPSC Grade 2 Admit Card 2022 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा 21 से 27 दिसबर तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 17 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। फिलहाल आयोग ने उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा जिले की सूचना जारी कर दी।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2022 11:18 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। RPSC Grade 2 Admit Card 2022: राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य भर में स्थित विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों हेतु आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र, परीक्षा तारीख और उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा जिले से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए हैं। आयोग द्वारा बुधवार, 14 दिसबर 2022 को जारी अधिसूचना के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 21 से 27 दिसंबर तक दो-दो घंटों की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Nursing Officer, Pharmacist Recruitment: राजस्थान में निकली 3309 नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट की भर्ती
RPSC Admit Card 2022: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड 4 दिन पहले
राजस्थान ग्रेड 2 एडमिट कार्ड 2022 को लेकर आरपीएससी ने जारी दी है कि आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने की तिथि से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। ऐसे में आरपीएससी ग्रेड 2 एडमिट कार्ड 2022 को उम्मीदवार 17 दिसंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करके या सीधे राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करके अपने विवरणों (एसएसओ आइडी और पासवर्ड) के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।यह भी पढ़ें - SSC CHSL Notification 2022: 4500 रिक्तियों के साथ जारी हुआ सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन 4 जनवरी तक