RRB ALP Admit Card 2024: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
रेलवे की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जाने हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आरआरबी आज यानी 21 नवंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा देगा। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024 के लिए सीबीटी 1 का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाना है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व जारी किये जाने की घोषणा की गई थी। ऐसे में अनुमान है कि आवेदनकर्ताओं के लिए प्रवेश पत्र आज यानी 21 नवंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जारी किये जायेंगे।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए जारी की गई एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको एडमिट कार्ड अलग से डाउनलोड करना होगा।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
- आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड 2024 जारी होते ही आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी गए डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।