Move to Jagran APP

RRB ALP Exam: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम के लिए यहां से चेक करें गाइडलाइंस, परीक्षा आज से हो रही शुरू

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP 2024) भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 26 27 28 और 29 नवंबर 2024 को करवाया जायेगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में होगी। इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी एग्जाम गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखें जिससे परीक्षा केंद्र पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 25 Nov 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
RRB ALP Exam: परीक्षा के लिए गाइडलाइंस यहां से करें चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) भर्ती 2024 के लिए सीबीटी 1 एग्जाम की शुरुआत आज यानी 25 नवंबर 2024 से हो रही है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे परीक्षा के लिए निर्धारित कुछ गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखें ताकि आपको एग्जाम देने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

तय समय पर उपस्थिति करें सुनिश्चित

एग्जाम देने जा रहे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। निर्धारित समय के बाद आपको किसी भी प्रकार से परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसलिए अभ्यर्थी अपने घर से एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें ताकि अगर रास्ते में जाम आदि का सामना करना पड़े तब भी तय समय से पहले केंद्र पर पहुंच पाएं।

एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र केंद्र पर लेकर जाएं साथ

इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र के लिए आप आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

इन बातों को रखें विशेष ध्यान

अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/ टैब/ स्मार्टवॉच/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ आदि) साथ लेकर केंद्र पर न जाएं। काला बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करें। पानी की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।

इन डेट्स में होगी परीक्षा

आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।

भर्ती विवरण

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले सीबीटी 1 में भाग लेना होगा। यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी। जो अभ्यर्थी इसमें सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण सीबीटी 2 के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। सीबीटी 2 में सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), दस्तावेज सत्यापन (DV), मेडिकल एग्जामिनेशन (ME) में भाग लेना होगा। अंत में सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से 18799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें -  RRB ALP Admit Card 2024: असिस्टेंट लोको पायलट एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, एग्जाम 25 नवंबर 29 नवंबर तक