RRB NTPC Phase 3 CBT 2021: 28 लाख उम्मीदवारों के लिए 31 जनवरी से होगी एनटीपीसी फेज 3 परीक्षा, रेलवे भर्ती बोर्ड ने घोषित की तारीखें
RRB NTPC Phase 3 CBT 2021 बोर्ड द्वारा एनटीपीसी परीक्षा (सीईएन 01/2019) के लिए बुधवार 20 जनवरी 2021 को जारी नोटिस के अनुसार पहले स्टेज के अंतर्गत तीसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 30 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक किया जाएगा।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 21 Jan 2021 08:28 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RRB NTPC Phase 3 CBT 2021: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2019 के पहले चरण को लेकर नया अपडेट रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जारी किया है। बोर्ड द्वारा एनटीपीसी परीक्षा (सीईएन 01/2019) के लिए बुधवार, 20 जनवरी 2021 को जारी नोटिस के अनुसार पहले स्टेज के अंतर्गत तीसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 31 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक किया जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी में में जुटे उम्मीदवार फेज 3 के सीबीटी की तारीखों से सम्बन्धित नोटिस अपने सम्बन्धित रेलवे बोर्ड की वेबसाइट या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी फेज 3 के सीबीटी की तारीखें यहां देखेंयह भी पढ़ें - RRB NTPC CBT 1 Syllabus: रेलवे एनटीपीसी सिलेबस से जानें पहले चरण की परीक्षा के टॉपिक्स जिनसे से आएंगे प्रश्न
28 लाख उम्मीदवार फेज 3 में, बचे 47 लाख उम्मीदवारों के लिए दो चरण औररेलवे भर्ती बोर्ड के नोटिस के मुताबिक तीसरे चरण के आरआरबी एनटीपीसी फेज 3 सीबीटी 2021 में लगभग 28 लाख उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। इससे पहले 16 जनवरी 2021 से आयोजित की गयी एनटीपीसी सीबीटी 1 फेज 2 परीक्षा में 27 लाख और 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित एनटीपीसी सीबीटी 1 फेज 1 परीक्षा में 23 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। वहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पूर्व में दी गयी आधिकारिक सूचना के अनुसार एनटीपीसी के अंतर्गत भर्ती किये जाने वाले 35 हजार से अधिक पदों के लिए कुल लगभग 1.25 करोड़ आवेदन हुए हैं। कोरोना महामारी के बीच आवेदकों की बड़ी संख्या के मद्देनजर बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया के पहले स्टेज सीबीटी 1 का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। तीसरे चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के बाद अभी भी 47 लाख उम्मीदवार सीबीटी 1 परीक्षा देने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि 13 फरवरी तक तीसरे चरण के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए दो और चरण आयोजित किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें - RRB NTPC Exam Preparation Tips: 1.26 करोड़ उम्मीदवारों वाली सीबीटी 1 परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारीएडमिट कार्ड 4 दिन पहलेतीसरे चरण की आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा की तारीखों से सम्बन्धित जारी नोटिस के अनुसार इस चरण में शामिल किये गये लगभग 28 लाख उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर परीक्षा की तिथि से 4 दिन पहले जारी होंगे। इसका अर्थ है कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 31 जनवरी को होगी, वे अपना आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 27 जनवरी 2021 को अपने सम्बन्धित जोन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।