Move to Jagran APP

RRB NTPC Phase 4 CBT 1 2021: इस लिंक से जानें अपनी परीक्षा तिथि और शहर, चौथा चरण 15 फरवरी से 15 लाख उम्मीदवारों के लिए

RRB NTPC Phase 4 CBT 1 2021 चौथे चरण की सीबीटी 1 का आयोजन 15 फरवरी लेकर 3 मार्च तक किया जाएगा। प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड होगा। परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर की जानकारी इस लिंक से ले सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 04:33 PM (IST)
Hero Image
उम्मीदवारों ने जिस जोन से आवेदन किया है, उसी की आरआरबी वेबसाइट से एग्जाम डेट/सिटी की जानकारी ले पाएंगे।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RRB NTPC Phase 4 CBT 1 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने विभिन्न जोन में आयोजित की जाने वाली नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) फेज 4 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा वीरवार, 4 फरवरी 2021 को जारी आरआरबी एनटीपीसी फेज 4 एग्जाम 2021 नोटिस के अनुसार चौथे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 15 फरवरी लेकर 3 मार्च 2021 तक देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंदों पर किया जाएगा। रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक फर्स्ट स्टेज सीबीटी 1 की परीक्षा नहीं दी है, वे अपने सम्बन्धित जोन की आरआरबी की वेबसाइट से एनटीपीसी परीक्षा (सीईएन 01/2019) के लिए जारी लेटेस्ट नोटिस को देख सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भी आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी फेज 4 एग्जाम 2021 नोटिस देख सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी फेज 4 एग्जाम 2021 नोटिस

फेज 4 में 15 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नोटिस के अनुसार 35 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित की जा रही एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया के फर्स्ट स्टेज के चौथे चरण में लगभग 15 लाख उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। वहीं, इस समय यानि 30 जनवरी से शुरू हुई और 12 फरवरी 2021 तक चलने वाली फेज 3 परीक्षा में 28 लाख उम्मीदवारों को सम्मिलित होने का मौका बोर्ड द्वारा दिया गया है। बता दें कि एनटीपीसी परीक्षा के लिए 1.25 करोड़ आवेदनों और कोविड-19 महामारी को देखते हुए जरूरी सोशल डिस्टैंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए फर्स्ट स्टेज सीबीटी 1 का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - RRB NTPC CBT 1 Syllabus: रेलवे एनटीपीसी सिलेबस से जानें पहले चरण की परीक्षा के टॉपिक्स जिनसे से आएंगे प्रश्न

प्रवेश पत्र 4 दिन पहले, परीक्षा तिथि और शहर इस लिंक से देखें

रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों को फेज 4 में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया है, वे परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर आज, 5 फरवरी 2021 को एक्टिव किये गये लिंक से ले सकते हैं। उम्मीदवारों ने जिस जोन से रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन किया है, उसी से अपनी एनटीपीसी फेज 4 एग्जाम डेट 2021 और एग्जाम सिटी की जानकारी ले पाएंगे। उम्मीदवार आवंटित की की गयी परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व अपना आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर पाएंगे।

इस लिंक से जानें अपनी परीक्षा तिथि और शहर

यह भी पढ़ें - RRB NTPC Exam Preparation Tips: 1.26 करोड़ उम्मीदवारों वाली सीबीटी 1 परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी