RSMSSB: राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कभी भी हो सकते हैं जारी, इन डेट्स में होगा एग्जाम
राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन राज्यभर में तय किये गए केंद्रों पर 01 02 और 03 दिसंबर 2024 को करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर (RSMSSB) की ओर से भर्ती परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किये जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर पायेंगे।
कब होनी है परीक्षा
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 01, 02 और 03 दिसंबर 2024 को करवाया जाएगा। तीनों ही दिन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की स्टेप्स
- राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
- अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें पर्सनल डिटेल के लिए साथ ही अन्य डिटेल भी चेक कर लें। अगर इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो तुरंत ही बोर्ड के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके इसमें सुधार कर लें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र के लिए उम्मीदवार आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं।