Move to Jagran APP

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं का Calendar जल्द, RSMSSB ने जारी किया Fake News Alert

RSMSSB Calendar 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी कैलेंडर पर Fake News Alert जारी किया है। बोर्ड द्वारा आज 28 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार “विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की तिथि के संबंध में जारी कैलेंडर के बार में विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर भ्रामक प्रचार निरंतर किए जा रहे हैं जो सभी सभी असत्य (फेक) हैं।”

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 28 Aug 2023 03:32 PM (IST)
Hero Image
RSMSSB Calendar 2023: आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जल्द होगा जारी।
RSMSSB Exam Calendar 2023: राजस्थान सरकार के विभागों में सरकारी नौकरी के इच्छुक और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। RSMSSB ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी कैलेंडर पर Fake News Alert जारी किया है। बोर्ड द्वारा आज यानी सोमवार, 28 अगस्त 2023 को जारी सूचना के अनुसार, “विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की तिथि के संबंध में जारी कैलेंडर के बार में विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर भ्रामक प्रचार निरंतर किए जा रहे हैं जो सभी सभी असत्य (फेक) हैं।”

RSMSSB Exam Calendar 2023: बोर्ड ने दी अधिकृत वेबसाइट का ही अवलोकन करने की सलाह

इसके साथ ही RSMSSB ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे विभिन्न भर्ती और प्रतियोगी परीक्षाओं के तारीखों व अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर ही अवलोकन कर सही सूचना प्राप्त करें। बोर्ड द्वारा अपनी सूचना में जानकारी दी गई कि आगामी परीक्षाओं को लेकर बैठक 23 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर संशोधित परीक्षा तिथियों के साथ कैलेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवार RSMSSB एग्जाम कैलेंडर 2023 PDF को बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिव होने वाले लिंक से से डाउनलोड कर सकेंगे।

RSMSSB Exam Calendar 2023: उम्मीदवार न करें इन तारीखों पर विश्वास

सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहे फर्जी RSMSSB एग्जाम कैलेंडर 2023 में सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जाना बताया गया है, जो कि गलत है। इसी प्रकार कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए 24 अक्टूबर तिथि फेक कैलेंडर में बताई गई है, यह भी सही नहीं है। इसी प्रकार कई अन्य परीक्षा के भ्रामक तिथि के साथ फेक एग्जाम कैलेंडर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।