RSMSSB lab assistant provisional result 2022 घोषित, नतीजे देखने का ये है आसान तरीका
RSMSSB lab assistant provisional result 2022 लैब असिस्टेंट साइंस प्रोविजनल रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेकेंड फेज की परीक्षा में शामिल होना होगा। राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board RSMSSB) के अनुसार अब अभ्यर्थी डीवी राउंड में शामिल होंगे।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2022 04:01 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RSMSSB lab assistant provisional result 2022: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) ने लैब असिस्टेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। RSMSSB ने लैब असिस्टेंट साइंस परीक्षा की प्रोविजनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page;jsessionid पर रिलीज की है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। RSMSSB ने 28 और 29 जून, 2022 को लैब असिस्टेंट (साइंस) परीक्षा 2022 आयोजित की थी।
राजस्थान लैब असिस्टेंट साइंस प्रोविजनल रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1019 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इनमें साइंस, भूगोल और होमसाइंस विषय शामिल हैं। इस वैकेंसी में 841 पद लैब असिस्टेंट साइंस के लिए हैं। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि फिलहाल, साइंस के लिए प्रोविजनल परिणाम घोषित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवारों को सेकेंड फेज यानी दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि, जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर परिणाम पीडीएफ में दिखाई देता है, उन्हें योग्य घोषित किया गया है।
RSMSSB lab assistant provisional result 2022: Here’s how to check: लैब असिस्टेंट साइंस प्रोविजनल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद, 'परिणाम' टैब पर क्लिक करें। अब लैब सहायक (विज्ञान) के लिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें। लैब सहायक परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब अपना रोल नंबर जांचें और भविष्य के लिए डाउनलोड करें।
बोर्ड ने इसके अलावा Livestock असिस्टेंट का रिजल्ट भी रिलीज कर दिया है। Pashudhan Sahayak परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए हैं।