RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा हुई पोस्टपोंड, नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई जानकारी
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड जयपुर की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की गई है। भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर में 27 29 एवं 30 जून 2024 को किया जाना था। परीक्षा की नई डेट की घोषणा बोर्ड की ओर से पृथक से ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से राज्य में जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) के 1821 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसके लिए परीक्षा आयोजन 27, 29 एवं 30 जून 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर की जानी थी जिसे स्थगित कर दिया गया है। आरएसएमएसएसबी की ओर से यह जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई गई है।
अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित की गई हैं। इन परीक्षाओं हेतु नया शेड्यूल पृथक से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा।
यह था परीक्षा कार्यक्रम
इस भर्ती के लिए पहले कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडिशनर टेक्नीशियन) की परीक्षा 27 जून को, फिटर ट्रेड के लिए 29 जून को और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए 30 जून 2024 को प्रस्तावित थी।एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड
एग्जाम पोस्टपोंड होने के अब परीक्षा की नई तिथि बोर्ड की ओर से जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर पृथक से घोषित की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम से कुछ दिन पूर्व ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1821 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- जूनियर इंस्ट्रक्टर (ड्राफ्ट्समैन सिविल): 38 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रीशियन): 348 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक): 76 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (फिटर): 243 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव): 47 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल डीजल): 199 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल मोटर वाहन): 71 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (प्लम्बर): 58 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (टर्नर): 42 पद
- कनिष्ठ प्रशिक्षक (वेल्डर): 139 पद