Move to Jagran APP

SBI Clerk Mains Result 2024: एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से चेक कर लें नतीजे

SBI Clerk Mains Result 2024 अगर आपने भी दी है एसबीआई मेन्स परीक्षा तो ये अहम खबर आपके लिए है। भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके तहत पीडीएफ जारी कर क्वालीफाईड उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची उपलब्ध कराई गई है। आप नीचे देख सकते हैं पूरे नतीजे।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:54 PM (IST)
Hero Image
SBI ने क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। (File Image)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI ने क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एसबीआई ने चयनित उम्मीदवारों की पूरी सूची रिजल्ट के लिए जारी पीडीएफ में उपलब्ध करा दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नतीजों की डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा की गई है।

अब जिन उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में क्वालीफाई किया है और उन्होंने 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा की पढ़ाई नहीं की है, उन्हें एसबीआई क्लर्क भाषा टेस्ट देना होगा, इसके बाद फाइनल अपॉइटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। नीचे दिए गए स्टेप्स से चेक करें अपना रिजल्ट।

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • एसबीआई मेन्स रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर Current Opening के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मेन परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर जाएं।
  • अब पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • उस पर अपना रोल नंबर सर्च करें।
SBI Clerk Mains Result 2024 Direct Link

ये भी पढ़ें- NEET UG Re-Exam Result 2024: इस तारीख तक आ सकता है नीट री-एग्जाम का रिजल्ट, यहां चेक करें अहम अपडेट